Gold and Silver price में बड़ी गिरावट, 15 ​दिनों के लोअर लेवल पर पहुंचा 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 01, 2022, 12:45 PM IST

इंटरनेशनल करेंसी मार्केट में दूसरी करेंसी के मुकाबले डॉलर में तेजी देखने को मिल रही है, जिसका असर गोल्ड सिल्वर के दाम में देखने को मिल रहा है।

डीएनए हिंदी: अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से पीली धातुओं पर दबाव बढ़ने की वजह से बुधवार को भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोना (Gold Price) वायदा 0.6% की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निचले स्तर, 50,545 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि चांदी (Silver Price) कारोबारी सत्र के दौरान 1 फीसदी गिरकर 60575 प्रति किलोग्राम पर पहुंची. ग्लोबल मार्केट में सोना दो सप्ताह में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया क्योंकि डॉलर के मजबूत होने से अन्य मुद्राएं रखने वाले खरीदारों के लिए सर्राफा अधिक महंगा हो गया है. गोल्ड स्पॉट के दाम 1,835.28 डॉलर प्रति औंस पर आ गए हैं. 

विदेशी बाजारों में सोने के दाम (Gold-Silver Price in International Market)
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों में गिरावट देखने को मिल रही है. न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में सोने के दाम 11 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,837.30 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम 1,833.52 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे हैं. दूसरी ओर कॉमेक्स पर चांदी की कीमत 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 21.52 डॉलर ओंस पर कारोबार कर रही है, जबकि सिल्वर स्पॉट 21.56 डॉलर प्रति ओंस के साथ फ्लैट कारोबार कर रही है. 

सोने-चांदी के भाव में 1,000 रुपये की आई गिरावट, इसकी क्या हैं वजहें

स्थानीय बाजार में सोना के दाम में इजाफा (Gold And Silver Price in India)
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर सोने के दाम दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर 332 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 50,515 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि एक दिन पहले सोना 50,847 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी. अगर बात चांदी की करें तो 12 बजकर 30 मिनट पर 420 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 60,705 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. जबकि करोबारी सत्र के दौरान चांदी 60,502 रुपए प्रति दस ग्राम पर के लोअर लेवल पर पहुंची थी. एक दिन पहले चांदी 61,125 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. 

दो दिनों की गिरावट के बाद Gold और Silver में आया उछाल, जानिए फ्रेश प्राइस 

क्या कहते हैं जानकार 
आईआईएफएल के ​वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने के मिल रही है. वैसे आने वाले दिनों में इसमें तेजी देखने को मिल सकती है. इकोनॉमी के आंकड़ें उतने बेहतर नहीं देखने को मिल रहे हैं. वहीं ग्लोबल इंफ्लेशन और क्रूड आॅयल के दाम भी सोने के दाम को सपोर्ट करते दिखाई दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि मॉनसून अच्छा रहने की खबर है, जिससे भारत में रूरल डिमांड में इजाफा देखने को मिल सकता है. साथ ही चीन ने कोविड प्रतिबंधों को हटा दिया है. जिससे आने वाले दिनों में डिमांड में और इजाफा देखने को मिल सकता है. 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Gold Price silver gold silver price