डीएनए हिंदी: देश का सबसे बड़ा आईपीओ आज लॉन्च हो गया है. अगर आप भी एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. सरकार ने इस आईपीओ को खरीदने वालों को एक नियम में बदलाव कर बड़ी खुशखबरी और राहत दे दी है. इसके चलते यह माना जा रहा है निवेशकों को निवेश करने में भी आसानी होगी.
4 नहीं 5 दिन तक कर सकेंगे सब्सक्राइब
दरअसल, शनिवार और रविवार को मार्केट बंद रहने के कारण इस इश्यू को सब्सक्राइब करने के लिए आम निवेशकों को 4 दिन मिल रहे थे लेकिन अब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की अधिसूचना में कहा गया कि रिटेल निवेशक शनिवार के दिन भी आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकेंगे. इस बदलाव के बाद आप इस इश्यू को 5 दिन सब्सक्राइब कर सकेंगे औरआप ऐसे में 5 दिन तक LIC IPO में सब्सक्राइब कर सकेंगे.
21,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
आपको बता दें कि आज यानी बुधवार की सुबह भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आम निवेशकों के लिए खोल दिया गया. सरकार का लक्ष्य इस आईपीओ से एलआईसी के 3.5 प्रतिशत शेयर की बिक्री करके 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है. एलआईसी का आईपीओ 9 मई को बंद होगा.
एलआईसी ने आईपीओ (LIC IPO) के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये तय किया गया है. इसमें मौजूदा पॉलिसीहोल्डर्स और एलआईसी के कर्मचारियों के लिए कुछ शेयर रिजर्व रखे गए हैं. रिटेल इनवेस्टर और कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर और पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी.
निवेशकों से 5,627 करोड़ जुटाए
गौरतलब है कि बिक्री के लिए 22.13 करोड़ इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी. एलआईसी के शेयर 17 मई को बाजार में लिस्टेड होने की संभावना है. एलआईसी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. एंकर निवेशकों के लिए 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर पर 5.92 करोड़ शेयर आरक्षित रखे गए थे.
Bhagwant Mann ने किया बड़ा ऐलान, अब पंजाब में भी होगा Bulldozer Action
आपको बता दें कि आईपीओ के लिए एलआईसी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये का किया गया है. पहले सरकार की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 30 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी. लेकिन अब 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को ही बेचा जा रहा है. कर्मचारियों और पॉलिसी होल्डर्स के रिजर्वेशन के बाद बचने वाले शेयर में से 50 प्रतिशत QIB के लिए, 35 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स और 15 प्रतिशत एनआईआई के लिए होंगे.
Air India के बाद अब घाटे में चल रही इस सरकारी कंपनी को खरीदेगा Tata Group
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.