डीएनए हिंदी: जब भी आप किसी शेयर में निवेश करते हैं तो उसका मतलब है कि किसी कारोबार में निवेश कर रहे हैं. जानकार कहते हैं कि शेयर बाजार (Share Market) में रुपया कमाने का एक ही फॉर्मूला है और वो है शेयर खरीदों और लंबे समय तक होल्ड करो. ताकि लंबे समय में आपको रिटर्न भी अच्छा मिल सके. ब्रेवरी स्टॉक रेडिको खेतान इस बात का एक शानदार उदाहरण है. रेडिको खेतान के शेयर की कीमत (Radico Khaitan Share Price) पिछले 19 वर्षों में 7.60 रुपये प्रति शेयर स्तर से बढ़कर 820 रुपये प्रति शेयर के पार चली गई है. जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 10,700 फीसदी का रिटर्न मिला है. अगर किसी निवेशक ने 19 साल पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी आत वैल्यू एक करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुकी होगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस शेयर ने समय—समय पर निवेशकों को कितना रिटर्न दिया है.
19 सालों में 108 गुना बढ़ गया स्टॉक
साल 2022 की शुरुआत के बाद से रैडिको खेतान के शेयर उतार—चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है. इस साल अभी तक इसमें 35 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जबकि पिछले 6 महीनों में, इस स्टॉक में लगभग 27 फीसदी का करेक्शन देखने को मिला है. हालांकि, पिछले एक साल में, यह स्टॉक 610 रुपए से बढ़कर 826 रुपए हो गया है, इस अवधि में लगभग 35 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. बीते 5 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 123 रुपए से 826 रुपए के लेवल तक बढ़ गया है. इस दौरान कंपनी के शेयर में 560 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है. यह मल्टीबैगर स्टॉक 20 जून 2003 को एनएसई पर 7.62 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि यह 27 मई 2022 को एनएसई पर 826 रुपए पर बंद हुआ. बीते 19 सालों में इस स्टॉक में लगभग 108 गुना इजाफा देखने को मिला है.
लगातार तीसरे दिन Share Market में तेजी, निवेशकों को दस मिनट में हुआ 3.50 लाख करोड़ का फायदा
एक करोड़ से ज्यादा हो गया एक लाख का निवेश
रेडिको खेतान के शेयर प्राइस हिस्ट्री से संकेत लेते हुए, यदि किसी निवेशक ने साल 2022 की शुरुआत में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 65 हजार रुपए गई होत. जबकि पिछले एक वर्ष में, आपका एक लाख रुपये की वैल्यू 1.35 लाख रुपये हो जाती. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस कंपनी में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो यह आज 6.60 लाख रुपए हो जाता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 19 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता उसकी वैल्यू 1.08 करोड़ रुपए हो गई होती.
ईयू की मीटिंग से पहले क्रूड ऑयल में उछाल, भारत में फ्यूल प्राइस पर पड़ सकता है असर
आज क्या है शेयर की स्थिति
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन रेडिको खेतान का शेयर 5.40 रुपए की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि आज कंपनी का शेयर 826 रुपए पर ओपन हुआ था और 827.70 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंचा था. कंपनी का मार्केट कैप करीब 11 हजार करोड़ रुपए है. कंपनी का पीई रेश्यो 38.29 पर देखने को मिला है.