BSNL देगा 5G कनेक्शन, जानें क्यों बढ़ेगी Mukesh Ambani की JIO की टेंशन

कुलदीप पंवार | Updated:Aug 02, 2024, 01:25 PM IST

BSNL 5G Trail Updates: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने कुछ स्टार्टअप्स और कंपनियों के एक समूह की मदद से अपने कस्टमर्स को 5जी सेवा देने की तैयारी कर ली है. इससे रिलायंस जियो और एयरटेल को सीधी चुनौती मिलने जा रही है.

BSNL 5G Trail Updates: आपने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक अभियान देखा होगा, जिसमें रिलायंस जियो और एयरटेल की महंगी सेवाओं को छोड़कर वापस सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल से जुड़ने की अपील लोग कर रहे थे. यह अभियान जियो और एयरटेल के अपने प्लान महंगा करने पर शुरू हुआ था. हालांकि उस समय बहुत सारे लोगों ने BSNL के पास 5G सर्विस नहीं होने का मुद्दा उठाया था, लेकिन अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने कुछ ऐसा किया है, जो जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ाने वाला माना जा रहा है. दरअसल बीएसएनएल ने भी अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. अब तक भारत में रिलायंस जियो और एयरटेल ही 5जी सेवाएं दे रहे हैं. यदि बीएसएनएल उनके मुकाबले पर उतरा तो उसकी सेवाएं ज्यादा सस्ती होंगी, जिससे जियो-एयरटेल के ग्राहक टूट सकते हैं. 

एक से तीन महीनों में शुरू होगा ट्रायल

दरअसल बीएसएनएल खुद 5G सेवाएं शुरू नहीं करने जा रहा है बल्कि वो इसके लिए कई टेलीकॉम स्टार्टअप्स और कंपनियों के साथ हाथ मिला रहा है. ये कंपनियां एक  से तीन महीने में ट्रायल शुरू करेंगी, जिसमें प्राइवेट नेटवर्क (CNPN) पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. सर्विस देने की जिम्मेदारी ये स्टार्टअप्स और कंपनियां करेंगी, जबकि स्पेक्ट्रम बीएसएनएल का होगा. बता दें कि बीएसएनएल के पास 700 मेगाहर्ट्ज का बैंडविड्थ मौजूद है. वॉइस ऑफ इंडियन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंटरप्राइजेज (VoICE) के महानिदेशक आरके भटनागर के मुताबिक, 'बीएसएनएल कंपनियों को स्पेक्ट्रम, टावर, बैटरी/पावर सप्लाई और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर देगा. बदले में वह ऐसा लाइव 5जी ट्रायल चाहते हैं, जिनका इस्तेमाल आम जनता भी कर सके.

इन कंपनियों ने दिए हैं ट्रायल के लिए ऑफर

बीएसएनएल को अब तक कई भारतीय कंपनियों से ट्रायल करने का प्रस्ताव मिल चुका है. इन कंपनियों में टाटा कंसल्टेंस सर्विस जैसी दिग्गज के अलावा लेखा वायरलेस, सुक्था कंसल्टिंग, कोरल टेलीकॉम, अमंत्या टेक्नोलॉजीज, वेलमेनी, डब्ल्यू4एस लैब्स, वीवीडीएन, गैलोर नेटवर्क्स, भारत आरएएन कंसोर्टियम, सिग्नलट्रॉन और रेसोनन शामिल हैं. ये कंपनियां 5G या 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) पर आधारित आवाज, वीडियो और डेटा जैसी सेवाओं, नेटवर्क स्लाइसिंग के टेस्ट, प्राइवेट ऑटोमैटिक ब्रांच एक्सचेंज (पीएबीएक्स) और ईजी मोबाइल कम्युनिकेशन पर काम करेंगी.

इन जगहों पर होगा लाइव ट्रायल

बीएसएनएल के 5जी का लाइव ट्रायल दिल्ली के कनाट प्लेस, संचार भवन, आईआईटी दिल्ली, जेएनयू कैंपस और इंडिया हेबिटेट सेंटर, बेंगलुरु के कुछ सरकारी दफ्तरों, चेन्नई के कुछ हिस्सों, आईआईटी हैदराबाद कैंपस और गुड़गांव के कुछ हिस्सों में किया जाएगा. 

कौन है समन्वय का काम कर रहा VoICE

वॉयस भारत की कई छोटी -बड़ी टेलिकॉम कंपनियों का समूह है, जिसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), वीएनएल, यूनाइटेड टेलीकॉम्स आदि शामिल हैं. ये कंपनियां एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर रही हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

telecom Network 5G connection BSNL BSNL-TCS Deal Reliance Jio 5G BSNL 5G