डीएनए हिंदी: Budget 2024 Updates- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले अपना आखिरी केंद्रीय बजट पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी, जिसका इंतजार सभी कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाला आखिरी बजट होने के कारण हर कोई इसमें सरकार की तरफ से तोहफों की बारिश की उम्मीद कर रहा है. यदि आपको अब तक नहीं पता है कि बजट की लाइव स्पीच आप कब और कहां (Budget 2024 Date and Time) देख सकते हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. आइए हम आपको बताते हैं कि आप कब और कहां बजट का लाइव देख सकते हैं.
यह है बजट की तारीख और वित्त मंत्री के भाषण का समय
पीएम मोदी की सरकार बनने से पहले देश का आम बजट फरवरी महीने के आखिर में पेश होता था. पीएम मोदी की सरकार ने बजट 1 फरवरी को पेश करने की परंपरा शुरू की. इस बार भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को ही बजट पेश करेंगी. हर बार की तरह इस बार भी वित्त मंत्री का बजट भाषण सुबह 11 बजे शुरू होगा. बजट भाषण कम से कम एक घंटे का होता है. हालांकि इस बार पूर्ण बजट नहीं बल्कि वित्त मंत्री अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. ऐसे में इस बार बजट भाषण एक घंटे में ही खत्म हो जाने की संभावना है.
कहां देखा जा सकता है बजट भाषण का लाइव?
बजट भाषण को संसद भवन के टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट किया जाता है. इसके अलावा दूरदर्शन और वित्त मंत्रालय के चैनल पर भी इसका लाइव टेलीकास्ट होगा. साथ ही सभी निजी न्यूज चैनल भी इसका लाइव टेलीकास्ट करते हैं. सोशल मीडिया पर भी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो और वित्त मंत्रालय के एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर इसकी जानकारी साथ-साथ अपडेट की जाती है यानी आप घर बैठकर ही बजट में हो रही घोषणाओं को रियल टाइम में जान सकते हैं
अंतरिम बजट के कारण इकोनॉमिक सर्वे नहीं होगा पेश
आम बजट से पहले सरकार एक इकोनॉमिक सर्वे पेश करती है, जिसमें देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति का खाका खींचा जाता है. इस बार यह इकोनॉमिक सर्वे पेश नहीं किया जाएगा, क्योंकि केंद्र सरकार पूर्ण बजट नहीं बल्कि अंतरिम बजट पेश कर रही है. हालांकि लोकसभा चुनाव के बाद बनने वाली सरकार जब पूर्ण बजट पेश करेगी तो इकोनॉमिक सर्वे भी जारी किया जाएगा.
क्या है पूर्ण बजट और अंतरिम बजट में अंतर
इस बार देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव के बाद मोदी सरकार टिकी रहेगी या नई सरकार बनेगी, इसका फैसला मतगणना वाले दिन होगा. ऐसे में अभी सरकार केवल लोकसभा चुनाव पूरा होने तक देश का संचालन करने लायक ही बजट घोषित करेगी. इसे अंतरिम बजट कहा जाता है. चुनाव के बाद गठित होने वाली सरकार अपनी घोषणाओं और वादों के अनुरूप अपना बजट तय करती है और तब पूर्ण बजट पेश किया जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.