Budget से पहले बैंकों ने दी बड़ी खुशखबरी, FD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 31, 2022, 09:29 PM IST

Budget से पहले सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैकों ने ग्राहकों को बचत करने का एक अच्छा मौका दिया है.

डीएनए हिंदी: भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC), एक्सिस बैंक और ICICI बैंक  ने केंद्रीय बजट से पहले बचत करने वालों को लुभाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में वृद्धि की है. भारतीय स्टेट बैंक ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक बार नहीं बल्कि दो बार Fixed Deposit की दरों में वृद्धि की है. इससे पहले HDFC  और Axis बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी एफडी की दरों में बढ़ोतरी की है. 

ग्राहकों को लुभाने की कोशिश 

इकोनॉमिक टाइम्स से बात करते हुए एक बड़े गैर-बैंकिंग ऋणदाता कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि ऋणदाता ब्याज दरों के चक्र में बदलावों का संकेत हैं. गैर-बैंक ऋणदाता के सीईओ के हवाले से कहा गया, "यह बिल्कुल स्पष्ट है कि ऋणदाता जल्द ही ब्याज दरों के चक्र में बदलाव कर रहे हैं, जिससे लोगों का रुझान बढ़े. इसमें मुख्य रुचि एनबीएफसी की है जो Liquidity के लिए आशान्वित हैं." उन्होंने बताया है कि इन बैंकों की प्लानिंग बजट से पहले ग्राहकों को लुभाने की है.

SBI ने की ब्याज दरों में बढ़ोतरी

ब्याज दर बढ़ाने वाले बैंकों में सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI की बात करें तो बैंक द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट (bps) तक की बढ़ोतरी की है. यह नई ब्याज दर 2 करोड़ से कम की FD के लिए है. SBI आंकड़ों के अनुसार 1 साल से लेकर 2 साल से कम की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.0 फीसदी से बढ़ाकर 5.1 फीसदी कर दी गई है. हालांकि, अन्य टेन्योर वाले FD पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

खास बात यह है कि SBI FD पर 5.40 फीसदी ब्याज 5-10 साल के लिए,  5.10 फीसदी ब्याज दो से तीन साल से कम के लिए और 5.30 फीसदी  ब्याज 3 साल से 5 साल से कम की अवधि के लिए देता है. 

HDFC ने किया बड़ा ऐलान

देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. HDFC बैंक ने कुछ टेन्योर पर ही दरों में वृद्धि की है. 2 साल से 3 साल में मैच्योर होने वाली FD पर अब 5.20 फीसदी का ब्याज मिलेगा. बैंक ने 3 साल से 5 साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की है. इन डिपॉजिट्स पर 5.40 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं 5 वर्ष से 10 वर्ष तक की अवधि वाले डिपॉजिट्स पर 5.60 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- Defence सेक्टर को PNB ने दी बड़ी सौगात, इमरजेंसी में झटपट पाएं 3 लाख रुपये

Kotak महिंद्रा बैंक ने भी बढ़ाई हैं ब्याज दरें

इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने भी अलग-अलग टेन्योर वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. 7 से 30 दिनों वाले FD पर 2.5 फीसदी, 31 से 90 दिनों वाले FD पर 2.75 फीसदी और 91 से 120 दिनों वाले FD पर 3 फीसदी का ब्याज दर लागू किया गया है. 

Axis Bank ने भी बढ़ाया ब्याज

वहीं Axis Bank ने भी अपनी FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. संशोधन के बाद, एक्सिस बैंक 7 दिनों और 29 दिनों के बीच मैच्योरिटी के साथ एफडी पर 2.50 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 30 दिन और 3 महीने से कम एफडी पर 3 फीसदी और 3 महीने और 6 महीने से कम एफडी पर 3.5 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. खास बात यह है कि एक्सिस बैंक चुनिंदा मैच्योरिटी पर वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज प्रदान करता है. वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 सालों तक मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 2.5 फीसदी से 6.50 फीसदी तक की ब्याज दर मिलेगा.

यह भी पढ़ें- Budget 2022: कृषि सेक्टर को मिल सकती है राहत, लाई जा सकती है नई स्कीम

एसबीआई एचडीएफसी बैंक एक्सिस बैंक कोटक महिंद्रा बैंक