NSE की पूर्व प्रमुख से CBI ने की 12 घंटे लंबी पूछताछ, हिमालयन योगी ने दिया था सेशल्स जाने का संदेश

| Updated: Feb 19, 2022, 12:36 PM IST

NSE की पूर्व प्रमुख पर बाजार को प्रभावित करने और गोपनीय जानकारी साझा करने के गंभीर आरोप हैं.

डीएनए हिंदी: सीबीआई ने आज मुंबई में देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज मार्केट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna) से 12 घंटे तक बाजार हेराफेरी मामले में सख्त पूछताछ की है. चित्रा के खिलाफ हिमालय में रहने वाले एक अज्ञात "योगी" के साथ कथित रूप से गोपनीय जानकारी साझा करने और आदेश‌ मानने के आरोप में जांच चल रही है.

इस मामले में सेबी की रिपोर्ट में आरोप लगाए गए हैं की चित्रा ने उस हिमालयन योगी के साथ एनएसई की वित्तीय और कारोबारी योजनाओं लाभांश परिदृश्य, वित्तीय नतीजों सहित क्लासीफाइड जानकारी साझा की है. सेबी ने ईमेल (Email) के आधार पर कहा कि रामकृष्ण इस व्यक्ति से 2015 में कई बार मिलीं थी. उन्होंने 2013 से 2016 तक स्टॉक एक्सचेंज की कमान संभाली थी.

आरोप हैं कि उस अज्ञात व्यक्ति" ने rigyajursama@outlook.com ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया था. रामकृष्ण ने सेबी को बताया कि यह ईमेल आईडी हिमालय पर रहने वाले "सिद्ध पुरुष/योगी द्वारा चलाया जा रहा था. वहीं जब उनसे पूछा गया कि कैसे हिमालय में रहकर योगी ईमेल का इस्तेमाल करते थे और नियमित रूप से संपर्क में रहते थे तो चित्रा ने उत्तर दिया, "जहां तक मेरी जानकारी है कि उनकी अलौकिक शक्तियों की वजह से उन्हें फिजिकल को-ऑर्डिनेट की जरूरत नहीं है."

उन्होंने सेबी को बताया, "मैं उनसे कई बार पवित्र स्थानों पर मिली हूं. हालांकि कोई लोकेशन को-ऑर्डिनेट्स नहीं दिए गए हैं." एनएसई की पूर्व प्रमुख ने अज्ञात योगी को आध्यात्मिक ताकत बताया है. उन्होंने योगी की प्रशंसा करते हुए कहा, "मैं लगभग 20 साल पहले गंगा के तट पर पहली बार उनसे मिली थी. इसके बाद सालों तक मैंने कई व्यक्तिगत और व्यावसायिक मामलों पर उनका मार्गदर्शन लिया है. वह अपनी मर्जी से मिलते थे और इसलिए मेरे पास उनके स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.” 

चित्रा ने सेबी को पूछताछ के दौरान बताया, “मैंने उनसे एक ऐसा जरिया बताने को कहा जिससे जब भी मुझे जरूरत महसूस हो, मैं उनका मार्गदर्शन प्राप्त कर सकूं. इसके बाद उन्होंने मुझे एक आईडी दी जिस पर मैं उनसे अपनी बात कर सकती थी. सेबी के आरोपों में दोनों के बीच हुए ई-मेल का भी जिक्र है."

जानकारी के मुताबिक योगी के द्वारा 17 फरवरी 2015 को भेजे गए एक ईमेल में कहा गया है, “मैं अगले महीने सेशेल्स जा रहा हूं तो तुम भी तैयार रहो. कांचना और भार्गव के साथ कंचन लंदन जाए या तुम दोनों बच्चों के साथ न्यूजीलैंड जाओ, उससे पहले ही सेशेल्स चलने का प्रयास करूंगा.” 

यह भी पढ़ें- America ने दिल्लीवासियों की पसंदीदा Market को बताया कुख्यात, एसोसिएशन ने जताई नाराजगी

एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण पर सेबी ने बाजार को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं और सेबी इस हिमालयन योगी पर भी अपनी निगाहें टेढ़ी किए हुए हुए है. जबकि चित्रा लगातार उसे एक सिद्ध पुरुष बताकर‌ सवालों को टाल रही हैं.

यह भी पढ़ें- Vedanta ने सेमीकंडक्टर बनाने के लिए किया Foxconn से करार, भारत में 8.4 बिलियन डॉलर का होगा निवेश