केंद्रीय कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका, अभी और करना पड़ेगा DA का इंतजार, आया बड़ा अपडेट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 15, 2023, 12:52 PM IST

Central Government Employees DA 

Holi 2023 के चलते पिछले हफ्ते केंद्रीय कैबिनट बैठक नहीं हो पाई थी और केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते देने का फैसला लटक गया था.

डीएनए हिंदी: सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बेहद अहम माना जाता है. इसके जुड़ने से कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होती है लेकिन इस बार यह डीए लटक गया है. यह डीए होली और दिवाली में दिया जाता है लेकिन इस बार होली के बाद अब तक डीए का कोई ऐलान नहीं किया गया है. पिछले सप्ताह पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक होली के चलते नहीं हुई थी और अब आज एक बार फिर आशंका है कि डीए का फैसला टल सकता है. 

देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा दिया जाने वाला महंगाई भत्ता राहत का काम करता है लेकिन इस बार यह अभी तक नहीं दिया गया है. मुद्रास्फीती के बढ़ते हुए आंकड़े इस बात का स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि आम आदमी की तरह ही सरकारी कर्मचारियों को भी महंगाई की मार पड़ने वाली हैं. 

कौन हैं एशिया की पहली महिला लोको पायलट, वंदे भारत एक्सप्रेस चलाकर बना दिया नया रिकॉर्ड

ऐसे में आज दिन केंद्रीय सरकारी कर्माचारियों के लिहाज से इसलिए अहम है क्योंकि आज बुधवार के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपनी कैबिनेट के सदस्यों के साथ मीटिंग होती हैं. पिछले सप्ताह यह पूरा कार्यक्रम होली के चलते टल गया था  लेकिन बड़ी बात यह है कि आज भी यह कार्यक्रम टल सकता है क्योंकि सूत्रों का कहना है कि पीएम आज भी कैबिनेट की बैठक नहीं लेंगे. 

लैंड फॉर जॉब केस: लालू परिवार को बड़ी राहत, कोर्ट ने सभी आरोपियों को दी जमानत

बता दें कि अगर आज पीएम मोदी कैबिनेट की बैठक नहीं लेते हैं तो केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के लिए कम से कम एक हफ्ते का इंतजार करना ही होगा जो कि किसी बढ़ती महंगाई के बीच उनके लिए किसी झटके की तरह ही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.