Aadhaar Card के कारण बढ़ सकती है आपकी परेशानी, चेक करते रहें History

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 18, 2022, 12:56 PM IST

Aadhaar Card के साथ लापरवाही करने पर लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं जिसके चलते फ्रॉड भी हो सकता है.

डीएनए हिंदी: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक माना जाता है. इसे राशन कार्ड (Ration Card) से लेकर पैन कार्ड (Pan Card) तक से लिंक करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं लेकिन आवश्यक यह है कि समय-समय पर अपने आधार कार्ड का स्टेटस और हिस्ट्री चेक करते रहें. आधार कार्ड के दुरुपयोग से आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं.  

चेक करते रहे Aadhaar Card की History

दरअसल, आज के वक्त में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होने के चलते आधार कार्ड के जरिए लोग सबसे ज्यादा धोखाधड़ी करते हैं और मासूमों को अपना शिकार बनाते हैं. ये अपराधिक प्रवृत्ति के लोग बैंक तक से लिंक होने के चलते  बैंकिंग संबंधी फ्रॉड तक करते हैं. ऐसे में यूजर्स के लिए बेहद आवश्यक है कि वह समय-समय पर अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक करते रहें. 

और पढ़ें- Aadhar से लिंक नहीं हुआ PAN Card तो लग सकता 1,000रु. का जुर्माना

कैसे चेक करें Aadhaar की History

और पढ़ें- ऑनलाइन लोन फ्रॉड से बचना है तो इन ऐप्स का कभी न करें इस्तेमाल! देखें लिस्ट 

ऐसे में आवश्यक है कि आप अपने आधार कार्ड की हिस्‍ट्री अच्छी तरह चेक करें. कहीं कोई गलत जानकारी नजर आए तो उसे तुरंत ठीक कराएं. इसकी वजह यह है कि कई बार अपराधी लोगों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी तक से फर्जी सिम कार्ड या फर्जी बैंक अकाउंट सब खुलवा लेते हैं.

आधार कार्ड पैन कार्ड बैंकिंग फ्रॉड