डीएनए हिंदी: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को अब एक बड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि देश में पीएनजी और सीएनजी गैसों के दामों में दस फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतें तय करने वाले फॉर्मूले में बड़ा बदलाव किया है. इस नए बदलाव के तहत अब सीएनजी और पीएनजी के दाम हर महीने एलपीजी कीमतों के अनुसार बदले जा सकेंगे. वहीं सरकार ने रसोई गैस की अधिकतम सीमा को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है.
इस फैसले के फायदे की बात करें तो गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में भारी बढ़ोतरी से आए दिन होने वाले नुकसान से ग्राहक को छुटकारा मिलेगा. गैस की कीमत 20 फीसदी प्रीमियम रखने से ONGC और ऑयल इंडिया को नए निवेश के लिए बढ़ावा मिलने की संभावनाएं हैं.
LIC New Jeevan Shanti में करें निवेश, मिलेगा 1,20,496 रुपये तक का रिटर्न
क्या तय हुई हैं कीमतें
बता दें कि इस नए प्रावधान के लागू होने के साथ ही PNG की कीमतें 10% और CNG की कीमतेंं 6% से 9% तक कम हो जाएंगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, ठगैस के फ्लोर और सीलिंग कीमतें तय होगी. फ्लोर को चार डॉलर और सीलिंग प्राइस को 6.5 MGBTU रखा गया है."
Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए जारी, जानिए अपने शहर का हाल
कीमतों पर कितना पड़ेगा असर
बता दें कि इस फॉर्मूले के लागू होने के साथ ही पुणे में सीएनजी के दाम पांच रुपए, मुंबई में 8 रुपए, दिल्ली में 6 रुपये, बेंगलुरु में 6 रुपये, मेरठ में 8 रुपये और बोकारो में 7 रुपये प्रति किलो तक सस्ते हो सकते हैं. इसके अलावा बात पीएनजी की करें पुणे में 5 रुपये, मुंबई में 5 रुपये, दिल्ली में 6 रुपये, बेंगलुरु में 6.5 रुपये , मेरठ में 6.5 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर तक सस्ते हो सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.