8 रुपये सस्ती हो गई गैस, नए फॉर्मूले से घट गए दाम, जानें आपके शहर में सीएनजी की नई कीमत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 08, 2023, 07:17 AM IST

New CNG Price

New CNG Rate: केंद्र सरकार ने अप्रैल महीने के लिए नए फॉर्मूले से जो कीमत तय की है. उससे कीमत करीब एक तिहाई घट गई है. इससे पंप पर करीब 6 रुपये तक CNG सस्ती हो गई है.

डीएनए हिंदी: CNG Price Today- केंद्र सरकार ने एक दिन पहले सीएनजी और पीएनजी गैस के मूल्य निर्धारण का नया फॉर्मूला तय किया था. इसके तहत हर महीने इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से दाम तय होंगे. सरकार ने इस फैसले के बाद अप्रैल महीने के लिए नए दाम घोषित कर दिए हैं. नए मूल्य निर्धारण फॉर्मूले के तहत शुक्रवार को सीएनजी और पीएनजी के दामों में कमी कर दी गई है. अब प्राकृतिक गैस की दरें 7.92 डॉलर प्रति MMBTU (10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट) तय की है. हालांकि निजी उपभोक्ताओं के लिए इसे 6.5 डॉलर प्रति MMBTU पर ही सीमित कर दिया गया है. तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (PPAC) ने नई कीमतों का आदेश जारी कर दिया है. इससे सीएनजी पंपों पर गैस के दाम में तकरीबन 6 रुपये की कमी आ गई है.

8 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अब ये होंगे दाम

PTI के मुताबिक, आदेश में कहा गया है कि नई कीमतें विदेश से आयात किए गए कच्चे तेल की औसत लागत के 10 फीसदी मूल्य के फॉर्मूले से तय की गई है. ये कीमतें 8 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लागू रहेंगी. साथ ही उपभोक्ताओं के लिए तय की गैस की दरों को 6.5 डॉलर प्रति MMBTU की सीमा 31 मार्च 2025 यानी अगले दो साल तक लागू रहेगी. नई कीमत मौजूदा दाम से करीब एक तिहाई कम है. इस कारण सीएनजी और पाइपलाइन से पहुंचने वाली रसोई गैस (PNG) की कीमत भी 10 फीसदी घट गई है.

अब ये हो जाएंगे दाम

दिल्ली में CNG के दाम 79.56 रुपये प्रति किलो से घटकर 73.59 रुपये प्रति किलो हो जाएंगे.
राजधानी में PNG की कीमत 53.59 रुपये प्रति हजार घन मीटर से घटकर 47.59 रुपये प्रति हजार घन मीटर होगी.
मुंबई में CNG 87 रुपये की जगह 79 रुपये प्रति किग्रा मिलेगी, PNG भी 54 रुपये से घटकर 49 रुपये/हजार घन मीटर होगी. 

4 डॉलर प्रति MMBTU का तय हुआ आधार मूल्य

मंत्रिमंडल ने कीमत निर्धारण व्यवस्था (APM) के तहत गैस का आधार मूल्य चार डॉलर प्रति MMBTU तय किया है. इसके अलावा अधिकतम मूल्य पर 6.5 डॉलर प्रति MMBTU रखने को मंजूरी दी है. गैस मूल्य निर्धारण फॉर्मूले में बदलाव किरीट पारिख की अगुवाई में गठित एक समिति की सिफारिशों पर किया गया है. नई व्यवस्था के तहत हर महीने कीमतें तय की जाएंगी, जबकि अब तक कीमतों को साल में दो बार तय किया जाता था. 

INPUT- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

cng price reduction CNG PRICE CNG price hike PNG Price