Colgate-Palmolive ने प्रभा नरसिम्हन को बनाया कंपनी का नया CEO, HUL की रह चुकी हैं पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 11, 2022, 11:53 AM IST

प्रभा नरसिम्हन कोलगेट-पाल्मोलिव इंडिया की सीईओ बनाई गईं. 1 सितंबर 2022 से संभालेंगी कार्यभार.

डीएनए हिंदी: Colgate-Palmolive India ने प्रभा नरसिम्हन को कंपनी की नई सीईओ (CEO) और एमडी के तौर पर चुना है. इस पोजीशन पर पहले राम राघवन थे. अब राघवन को पैरेंट कंपनी में नई भूमिका के लिए चुना गया है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रभा नरसिम्हन एचयूएल (HUL) की पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुकी हैं. नरसिम्हन की नियुक्ति 1 सितंबर 2022 से प्रभावी होगी. 

HUL ने प्रभा नरसिम्हन को उनके पद से किया मुक्त

इसी हफ्ते HUL ने नोटिफिकेशन दिया था कि प्रभा नरसिम्हन (Prabha Narasimhan) को कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर होम केयर और वाइस प्रेसिडेंट होम केयर यूनिलीवर साउथ एशिया के पोजिशन से फ्री हो जाएंगी.


प्रभा नरसिम्हन की शुरुआत कैसे हुई?

प्रभा नरसिम्हन आईआईएम बैंगलोर (Indian Institute of Management, Bangalore) से पासआउट हैं. इसके इन्होंने मदुरा गारमेंट्स (Madura Garments), यूनिलीवर (Unilever) जैसी कंपनियों में काम किया. बता दें कि प्रभा नरसिम्हन ने साल 2006 में HUL रीजनल मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम करना शुरू किया. प्रभा नरसिम्हन HUL में अलग-अलग पदों पर 15 साल तक कार्यरत रहीं. 


HUL के स्किन केयर बिजनेस में शानदार प्रदर्शन 

प्रभा नरसिम्हन की लीडरशिप में 2016 से 2019 के बीच HUL के स्किन केयर बिजनेस में शानदार प्रदर्शन रहा. प्रभा नरसिम्हन के एक्सपीरियंस की अगर बात की जाए तो प्रभा को कंज्यूमर मार्केटिंग, कस्टमर डेवलपमेंट और दुनिया के अलग-अलग देशों और सेगमेंट में मार्केटिंग का 23 साल से ज्यादा का अनुभव है.

HUL का शेयर

कल के कारोबार में HUL का शेयर 104.5 रुपये यानी 5.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2101.95 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं आज यह 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला है. स्टॉक का 52 वीक लो 1901.55 रुपये है जबकि 52 वीक हाई 2,859.30 रुपये पर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 493,872 करोड़ रुपये है.

Colgate-Palmolive का शेयर

Colgate-Palmolive का शेयर कल NSE पर 47.90 रुपये यानी 3.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1496.95 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक लो 1,375.60 रुपये और 52 वीक हाई 1,823.40 रुपये है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  Russia ने गोल्ड को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब खरीदने पर नहीं चुकाना होगा VAT

Colgate Palmolive Colgate-Plmolive India CEO Prabha Narasimhan