डीएनए हिंदी: बीबा (Biba) के कपड़े आपने कभी ना कभी तो पहना ही होगा और अगर नहीं पहना तो सुना जरुर होगा. अब बीबा अपैरल्स (Biba Apparels) भी अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारियों में जुट गई है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बीबा अपैरल्स (Biba Apparels) ने अपने प्रस्तावित IPO के लिए कुछ सलाहकारों का भी चयन किया है. बता दें कि बीबा अपैरल्स (Biba Apparels) का मुख्यालय दिल्ली में है. यह महिलाओं के लिए एथनिक वियर ऑफर करने वाली एक प्रमुख फैशन ब्रांड है. इसमें वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus) और फेयरिंग कैपिटल (Faering Capital) जैसी प्राइवेट इक्विटी फर्मों का इन्वेस्टमेंट है.
कैसे बना बीबा ब्रांड?
बीबा अपैरल्स (Biba Apparels) मीना बिंद्रा की कंपनी है. बीबा ब्रांड का नाम पंजाबी शब्द बीबा से लिया गया है जिसका इस्तेमाल सुन्दर महिलाओं के लिए किया जाता है. मीना बिंद्रा ने बीबा की स्थापना 1988 में की. बता दें कि बिंद्रा को क्लोथिंग इंडस्ट्री में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए CMAI (क्लोथिंग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की तरफ से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. हालांकि यह अपैरल अब ज्वेलरी, सौंदर्य प्रसाधन, फर्नीचर और फुटवियर सेगमेंट में भी आ चुका है और और स्पेल (Spell) नाम के ब्रांड के साथ फ्रेगरेंस वर्टिकल में भी उतर चुकी है. बीबा अपैरल लगभग 120 से अधिक शहरों में मौजूद है और हाल ही में इस ब्रांड ने जयपुर में अपना 300 वां स्टोर खोला है. साथ ही शॉपर्स स्टॉप, लाइफस्टाइल, पैंटालून्स और सेंट्रल जैसे देश के लगभग सभी बड़े और प्रमुख रिटेल चेन में इसका ब्रांड देखने को मिल जाता है.
बीबा ने इन चार बैंकरों को चुना
बीबा अपैरल्स (Biba Apparels) ने अपने प्रस्तावित आईपीओ (IPO) के लिए चार बैंकरों को चुना है. इसमें जेएम फाइनेंशियल (JM financial), एचएसबीसी सिक्योरिटीज (HSBC securities), डीएएम कैपिटल (DAM capital) और एंबिट कैपिटल (Ambit capital) का नाम शामिल है. बीबा ने IPO के जरिए 1500-2000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.