Petrol-Diesel Prices : क्रूड ऑयल 3 डॉलर सस्ता, पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, जानिए अपने शहर के रेट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 24, 2022, 09:31 AM IST

डीजल-पेट्रोल के वैट में कटौती

Petrol Diesel Price November 24th, 2022: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है.

डीएनए हिंदी: ग्लोबल मार्केट में पिछले कुछ दिनों से क्रूड ऑयल (Crude oil) के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार यानी 24 नवंबर को क्रूड आयल के रेट तीन डॉलर प्रति बैरल कम हो गए. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Prices) कम होंगे. हालांकि, इसकी शुरूआत उत्तर प्रदेश ने कर दी है. यूपी कई शहरों में आज तेल के रेट कम हो गए हैं.

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी रेट के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज पेट्रोल 35 पैसे सस्ता हो गया है, जिसके बाद शहर में पेट्रोल के दाम (Petrol Price) 96.65 पैसे हो गए हैं. जबकि डीजल 32 पैसे की गिरावट के साथ 89.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.  यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 13 पैसे सस्ता हो गया है. यहां पेट्रोल  96.44 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. डीजल 12 पैसे गिरकर 89.64 रुपये लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें- इस मामले में Air India बनी देश की नंबर-1 एयरलाइन, यात्रियों की शिकायत में क्या है स्थिति?

रूस-यूक्रेन के युद्ध के बाद बढ़े थे तेल के दाम
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल कीमतों (Crude Oil Price) में लगातार गिरावट हो रही है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price) के प्राइस में चार डॉलर की गिरावट के बाद  77.65 डॉलर प्रति बैरल हो गया. वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल 2.95 डॉलर गिरकर 85.41 डॉलर प्रति बैरल ट्रेंड कर रहा है. रूस-यूक्रेन के युद्ध के बाद क्रूड ऑयल के दामों में उछाल देखने को मिला था.

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों की छंटनी पर श्रम मंत्रालय सख्त, Amazon को जारी किया समन

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम 
दिल्ली: पेट्रोल की कीमत: 96.65 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.82 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल की कीमत: 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.27 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल की कीमत: 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल की कीमत: 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 92.76 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल की कीमत: 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 87.89 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल की कीमत: 97.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 90.05 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट
लखनऊ: पेट्रोल की कीमत: 96.44 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.64 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल की कीमत: 96.65 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.82 रुपये प्रति लीटर
गाजियाबाद: पेट्रोल की कीमत: 96.58 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.75 रुपये प्रति लीटर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

petrol diesel price Crude Oil Crude Oil Price petrol diesel price news