डीएनए हिंदी: क्रिप्टो (Crypto) की दुनिया में एक बार फिर से हाहाकार मच गया है. Bitcoin 16,000 डॉलर के मार्क से दो सालों में पहली बार नीचे आ गया है. एक साल पहले तक Bitcoin 69,000 डॉलर के आसपास ट्रेंड कर रहा था जो कि अब 16,000 डॉलर के नीचे आ गया है. इस क्रैश की सबसे बड़ी वजह है Crypto Exchange Binance का दूसरे Crypto Exchange FTX को अधिग्रहण करने के डील से पीछे हटना. दरअसल Binanca जो कि सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनी है, हाल ही में FTX को खरीदने की दौड़ में शामिल थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से बिनांका (Binanca) ने यह डील तोड़ दिया है और अब यह डील नहीं होने की वजह से FTX दिवालिया होने की कगार पर है.
Binance के CEO के मुताबिक़ FTX की मुश्किलों का हल नहीं हो पायेगा. Binance के पीछे हटने की मुख्य वजह है FTX पर यूएस इनवेस्टिगेटिव एजेंसीज (US Investigative Agencies) की निगाह और FTX का लोगों के पैसे गलत तरीके से हंडल करना है. बता दें कि Binance ने डील से पीछे हटने के बाद FTX coin FTT में बिकवाली शुरू कर दी एक साल पहले तक FTX को 32 बिलियन डॉलर की कंपनी माना जा रहा था. वहीं वेंचर कैपिटल फर्म Sequoia Capital ने FTX में अपनी 210मिलियन डॉलर की इन्वेस्टमेंट को ज़ीरो मान लिया है. आलम ऐसा है कि FTx के पास 8 बिलियन डॉलर की वापसी का निवेदन पूरा करने के पैसे नहीं है.
जब से लोगों को FTX में मुश्किलों का पता चला तब से क्रिप्टो में बिकवाली शुरू हो गई. प्रेशर में आकर लोग अपने पैसे की रिकवरी के लिये बिकवाली करना शुरू कर दिए हैं. FTX के असफलता की वजह से क्रिप्टो मार्केट से 150 बिलियन डॉलर खत्म हो गये हैं.जानकारों के मुताबिक बहुत से और एक्सचेंज दिवालिया होने की कगार पर हैं जिस वजह से क्रिप्टो 10 हज़ार के आसपास ट्रेंड कर सकता है.
यह भी पढ़ें:
Kotak Mahindra AMC ने Silver ETF की घोषणा की, 21 नवंबर को खुलेगा NFO
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.