दिसंबर में होगी बंपर कमाई, इतने करोड़ का IPO लाएंगी ये कंपनियां

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 07, 2021, 06:04 PM IST

नवंबर के बाद अब दिसंबर में भी कंपनियां तेजी के साथ अपना IPO लाने जा रही है. जिनमें इन्वेस्टमेंट करके कमाने का अच्छा मौका है.

डीएनए हिंदी: साल 2021 IPO का साल रहा है. इस साल Zomato से लेकर Paras, Nykaa इन सभी के IPO को जबरदस्त रेसपॉन्स मिला. जिसके बाद अब मार्केट में बढ़ते इन्वेस्टर्स के झुकाव को देखते हुए दूसरी कंपनियां भी इसी ख्वाहिश के साथ अपना IPO लॉन्च करने की होड़ में आ गईं हैं. दिसंबर में भी शेयर बाज़ार में IPO की गहमा-गहमी देखने को मिलेगी. दिसंबर में कुछ कंपनियों का कम से कम 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का IPO लाने की योजना है. सूत्रों ने बताया कि स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस और टेगा इंडस्ट्रीज के IPO खुले हैं. नवंबर में Paytm और Nykaa जैसी कंपनियों ने सफलतापूर्वक अपना IPO बाज़ार में उतारा था.

RateGain Travel Technologies IPO 

दिसंबर महीने में रेटगेन ट्रैवेल टेक्नोलॉजीस का IPO आ रहा है. बता दें कि रेटगेन यात्रा और आतिथ्य प्रौद्योगिकी सेवा देता है. RateGain की 1,335 करोड़ रुपये की शुरूआती शेयर IPO के लिए 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के लिए खुलेंगे.

Anand Rathi Wealth IPO

आनंद राठी लिमिटेड दिसंबर में अपना IPO लाने जा रहा है. आनंद राठी वेल्थ का 660 करोड़ रुपये का IPO 2 दिसंबर से शुरू होगा और 6 दिसंबर को बंद हो जायेंगे.

इसके अलावा IPO लाने जा रही कंपनियों में मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन और मैनेजमेंट करने वाली ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड, फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज और हेल्थियम मेडटेक शामिल हैं. वहीं मेट्रो ब्रांड, श्रीराम प्रॉपर्टीज, एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीस, श्री बजरंग पावर एंड इस्पात और VLCC Health Care भी IPO लाने की तैयारी में हैं.

IPO Nykaa Zomato रेटगेन ट्रैवेल टेक्नोलॉजीस RateGain Travel Technologies Anand Rathi Wealth IPO