Digital Banking Alert: डिजिटल बैंकिंग यूजर्स सावधान! एक गलती पर खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 29, 2022, 07:22 PM IST

देश में लगातार बैंकिंग फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में Digital Banking Alert से जुड़ी ये खबर आपके बेहद काम की है.

डीएनए हिंदी: आज के दौर में सारा काम लोग अपनी स्मार्टफोन और कंप्यूटर से उंगलियों पर करते हैं. बैंकिग का काम भी इसमें शामिल हैं. अब बैंक से जुड़े कई ऐसे काम हैं जो घर बैठे-बैठे आराम से मिनटों में हो सकते हैं. खास बात यह है कि इस बदलाव के चलते  लोगों डिजिटल अपराधी भी एक्टिव हो गए हैं. इसलिए जहां डिजिटल बैंकिंग से हमें बहुत फायदा है. वहीं इसके कुछ खतरनाक पहलू भी हैं. डिजिटल बैंकिंग में सिक्योरिटी को लेकर हमेशा खतरा बना रहा है. 

एक गलती का इंतजार करते हैं साइबर ठग

दरअसल अब साइबर ठग आपकी गलती का फायदा उठाने की फिराक में हैं. इसी खतरे का फायदा उठाकर लोगों का अकाउंट खाली कर देते हैं. साइबर क्राइम पुलिस के रिकॉर्ड में डिजिटल बैंकिंग फ्रॉड से जुड़े मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

हालांकि, पुलिस प्रशासन से लेकर बैंक और वित्तीय संस्थान समय-समय पर ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर लोगों को अलर्ट (Digital Banking Alert) करते रहते हैं. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने लोगों को फेक मैसेज को लेकर अलर्ट किया है.

SBI ने जारी किया बयान

Digital Banking Alert को लेकर एसबीआई ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि अगर किसी के पास यह संदेश आता है कि उसका बैंक खाता ब्लॉक कर दिया गया है, इस तरह के मैसेज एकदम फर्जी हैं. इस तरह के मेल या मैसेज पर कभी भी रिस्पॉन्स नहीं करना चाहिए. इस तरह के फेक मैसेज आने पर इसकी शिकायत report.phishing@sbi.co.in दर्ज करें.

इन बातों का रखें ध्यान

1 जून से Hallmarked Jewellery को लेकर बदले ये नियम, हो जाएं तैयार

तुरंत करें क्राइम की शिकायत

वहीं एक अहम बात यह है कि कई बार लोगों  के साथ ठगी हो जाती है लेकिन वे इसकी जानकारी नहीं देते हैं जिसके चलते  इन ठगों की हिम्मत और बढ़ती है. ऐस में आवश्यक है कि जैसे ही आपके साथ ऐसा कुछ अप्रिय घटित हो आप तुरंत ही इसकी सूचना अपने बैंक की शाखा समेत पुलिस और साइबर सेल को अवश्य दें. 

Tax Saving Tips: टैक्स बचाने के लिए इन योजनाओं में करें निवेश, बेहतरीन रिटर्न का मिलेगा फायदा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Digital Banking Alert Banking cyber fraud Cyber Cell SBI