देश में बढ़ती महंगाई के बीच सस्ता हुआ Edible Oil, आम आदमी को मिली बड़ी राहत

| Updated: Apr 03, 2022, 03:37 PM IST

पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बढ़ने के कारण देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. इस बीच खाद्य तेल की कीमतों पर एक अच्छी खबर सामने आई है.

डीएनए हिंदी: देश में लगातार महंगाई कमर तोड़ रही है लेकिन इस बीच आम आदमी के लिए एक राहत की खबर सामने आई है क्योंकि सरसों के तेल समेत खाद्य तेलों (Edible Oil) की कीमतों में फिर कटौती हुई है   शुक्रवार की रात को जहां शिकागो एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. वहीं सप्‍लाई पर भी इसका असर दिखा और सप्लाई बढ़ने से कीमतों में गिरावट देखी गई है. 

भरपूर मात्रा में हो रही है सप्लाई

दरअसल, अब मंडियों में सरसों की सप्‍लाई में तेजी आई है. शुक्रवार को जहां 5 लाख बोरी सरसों सप्‍लाई हुई थी. वहीं शनिवार को यह सप्‍लाई बढ़कर 7 लाख बोरी हो गई. इसके कारण सरसों की कीमत में 25 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट हुई. ऐसे में खाद्य तेल की कीमतों में भी बड़ी गिरावट की संभावनाएं हैं. 

यूपी में भी हुई कीमतों में गिरावट 

इसके अलावा यदि बात उत्तर प्रदेश की करें तो खबरों के मुताबिक 3 अप्रैल को यहां सरसों के तेल के भाव 157 रुपये पर खुले जबकि पिछले साल सरसों के दाम सर्वाधिक स्‍तर 210 रुपये तक पहुंच गया था. उस लिहाज से बात करें तो अभी सरसों के तेल के दामों में 50 रुपये से ज्‍यादा की गिरावट है.

वहीं इस मामले में बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले सप्‍ताहों में भी दामों में गिरावट जारी रह सकती है जो कि आम आदमी के लिए एक अच्छी खबर है. खास बात यह है कि केवल सरसों के तेल ही नहीं बल्कि मांग के कमजोर रहने से मूंगफली तेल की कीमतें में भी गिरावट देखी गई है. बाजार में प्रति क्विंटल थोक भाव पर नजर डालते हैं. 

क्या हैं वर्तमान रेट

  • सरसों तिलहन - 7,500-7,550 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये.
  • मूंगफली - 6,725 - 6,820 रुपये.
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,750 रुपये.
  • मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,610 - 2,800 रुपये प्रति टिन.
  • सरसों तेल दादरी- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सरसों पक्की घानी- 2,375-2,450 रुपये प्रति टिन.
  • सरसों कच्ची घानी- 2,425-2,525 रुपये प्रति टिन.
  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये.
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,750 रुपये.
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,400 रुपये.
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,100 रुपये.
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 13,800 रुपये.
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,850 रुपये.
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,350 रुपये.
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 14,250 रुपये (बिना जीएसटी के).
  • सोयाबीन दाना - 7,625-7,675 रुपये.
  • सोयाबीन लूज 7,325-7,425 रुपये.
  • मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये.

अब आप चलती Metro में मना सकते हैं बर्थडे और एनिवर्सरी, जानें पूरी डिटेल्स

गौरतलब है कि पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ने के साथ ही लगातार माल ढुलाई की कीमतों में भी बढ़ोतरी कि संभावनाएं रही है. ऐसे में खाद्य तेल के दामों में भी महंगाई बढ़ने के आसार थे लेकिन आम आदमी को फिलहाल खाद्य तेलों की कीमतों में कमी से राहत मिलती नजर आ रही है.

RSS चीफ मोहन भागवत ने की The Kashmir Files की तारीफ, कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर कही यह बात

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.