EV Chargers: सिर्फ 5 साल में इस कंपनी ने हासिल किया बड़ा मुकाम, देश के 200 शहरों में लगाए 5000 चार्जर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 23, 2022, 11:02 PM IST

Electric Charging Stations in India

EV Charging Stations: एक्सिकॉम देश में ईवी चार्जर की स्थापना के मामले में सबसे बड़ी कंपनी बन गई है.

डीएनए हिंदी: कहा जा रहा है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) का होगा. भारत सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बड़े ऐलान किए जा रहे हैं. खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी EV की तरफ खास ध्यान दे रहे हैं लेकिन लोगों के मन में बड़ा सवाल EV की चार्जिंग का है. इस बीच पॉवर सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी एक्सिकॉम ने देशभर में पांच हजार चार्जर लगाने का दावा किया है.

एक्सिकॉम ने बुधवार को कहा कि देशभर के 200 शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के 5,000 चार्जर स्थापित किए है. कंपनी ने इसके साथ ही यह दावा किया कि वह देश में ईवी चार्जर के स्थापना के मामले में सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. कंपनी के अनुसार, इनमें 3,600 एसी और 1,400 डीसी चार्जर शामिल हैं.

पढ़ें- EV ऑटो सेक्टर के लिए अरबों रुपये का निवेश कर रही है Suzuki Motors, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर 

Exicom ने अपना सबसे पहला ईवी चार्जर साल 2018 में नई दिल्ली के लोधी एस्टेट इलाके में लगाया था. कंपनी की तरफ से बताया गया कि उसने अपना 5000वां ईवी चार्जर राजधानी दिल्ली स्थित डीटीसी के एक डिपो में लगाया. आपको बता दें कि एक्सिकॉम गुरुग्राम स्थित अपने प्लांट में ईवी चार्जर का निर्माण करती है. कंपनी ने कहा कि उसके चार्जर का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों के अलावा ईवी बसों के लिए भी होता है.

पढ़ें- देश की पहली Hydrogen से चलने वाली कार, पॉल्यूशन कम और EV से तेज !

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

इलेक्ट्रिक वाहन