Elon Musk ने की धोखाधड़ी ! नाराज निवेशकों ने ठोका केस

| Updated: Apr 13, 2022, 06:21 PM IST

एलन मस्क

टेस्ला  (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क पर धोखाधड़ी करने के चलते अमेरिका के एक कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया गया है.

डीएनए हिंदी: अक्सर टेस्ला  (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) सुर्खियों में छाए रहते हैं. हाल ही में सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter)  के CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने एलन मस्क को लेकर एक ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि एलन मस्क ने ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने से इंकार कर दिया है. हालांकि अब एलन मस्क का नाम जिस वजह से खबरों में आ रहा है उसकी वजह उनपर धोखाधड़ी करने का आरोप लग रहा है. बताया जा रहा है कि एलन ने ट्विटर के शेयर्स को लेकर धोखाधड़ी की है, जिसकी वजह से उनपर मुकदमा दायर किया गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

एलन मस्क पर क्यों दायर किया गया मुकदमा?

एलन मस्क (Elon Musk) के खिलाफ अमेरिका के एक कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया गया है. एलन पर आरोप है कि उन्होंने ट्विटर (Twitter) में अपनी हिस्सेदारी की घोषणा जान बुझकर देर से की. इस वजह से उन्हें कंपनी के शेयर सस्ते रेट पर मिले. टेक क्रंच (TechCrunch) की एक रिपोर्ट की मानें तो 24 मार्च 2022 और 1 अप्रैल 2022 के बीच ट्विटर के सभी पूर्व निवेशकों की तरफ से मार्क बेन रसेला (Marc Ben Rasella) ने मैनहट्टन संघीय अदालत (Manhattan Federal Court) में मुकदमा दायर किया है.

धोखाधड़ी करने का आरोप 

मार्क बेन रसेला (Marc Ben Rasella)  ने एलन मस्क (Elon Musk) पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है कि टेस्ला (Tesla) के CEO ने सोची समझी रणनीति के तहत झूठे और भ्रामक बयान दिए और फेडरल लॉ का उल्लंघन करते हुए निवेश के बारे में दी जाने वाली जरूरी जानकारी छुपाई. साथ ही मार्क बेन रसेला (Marc Ben Rasella) ने कहा कि यह जानकारी इसलिए छुपाई गई ताकि मस्क ट्विटर (Twitter) के शेयर ज्यादा सस्ते दामों में खरीद सकें. 

मालूम हो कि SEC के लिए इन्वेस्टर्स को 5 प्रतिशत की लिमिट पार करने के बाद 10 दिनों के भीतर अनुसूची 13 दाखिल करने की जरुरत होती है. मगर एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी पाने तक फाइलिंग जमा नहीं की. केस दायर करने वाले लोगों का कहना है कि अगर मस्क तय समय पर ट्विटर (Twitter) में अपने इन्वेस्टमेंट की इनफार्मेशन दे देते तो वे अपने शेयर नहीं बेचते.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Employee Benefit Scheme: कर्मचारियों के लिए कितने फायदेमंद और रिस्की है ESOP?