Elon Musk: 24 घंटे किस बारे में सोचता है दुनिया का यह सबसे अमीर शख्स, खुद किया खुलासा, कहा- Twitter नहीं...

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 20, 2022, 10:00 AM IST

एलन मस्क ने ट्विटर की डील को रोकने का भी संकेत दिया था. वह इसके फर्जी अकाउंट्स को लेकर दावा कर चुके हैं.

डीएनए हिंदी: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर एक मीम शेयर करते हुए बताया है कि इन दिनों वह हर वक्त किस चीज के बारे में सोचते रहते हैं. उन्होंने कहा, लोगों को लगता होगा कि वह हर वक्त ट्विटर डील के बारे में सोचते हैं, जबकि ये सच नहीं है. एलन ने बताया कि वह पूरे दिन का सिर्फ 5% ही ट्विटर डील को देते हैं, वह 24 घंटे सिर्फ टेस्ला के बारे में ही सोचते हैं. 

ट्विटर खरीदने के कुछ दिन बाद मस्क ने कहा था कि यह डील रुक सकती है. उनका कहना है कि वह यह डील तभी आगे बढ़ाएंगे जब कंपनी ये साबित कर दे कि उसके सिर्फ 5% अकाउंट ही फर्जी हैं. जबकि एलन मस्क का दावा है कि ट्विटर के कम से कम 20 प्रतिशत अकाउंट्स फर्जी हैं.

ये भी पढ़ें- 18 साल की उम्र में शुरू किया Startup, मंदिर के कचरे से बनाए हैंडीक्राफ्ट, जेल के कैदियों को भी दिया रोजगार

एलन मस्क के बारे में कहा जा रहा है कि वह इस डील के लिए कम पैसा देना चाहते हैं इसलिए इस तरह के बहाने कर रहे हैं. हाल ही में Twitter ने कहा था कि इस तिमाही में ट्विटर पर लगभग 5 प्रतिशत स्पैम खाते थे. एलन मस्क ने इसी दावे पर सवाल उठाए और इस डील को रोक दिया है. हालांकि, एलन मस्क ने यह भी साफ कहा है कि वह ट्विटर को खरीदने के इच्छुक हैं, बशर्ते ट्विटर अपने दावे को सही साबित करे.

ये भी पढ़ें- Top-10 Startup Mistakes:देश के मशहूर बिजनेसमैन ने दी सलाह, बताईं स्टार्टअप से जुड़ी 10 बड़ी गलतियां

Twitter खरीदने के लिए पेश किए थे 44 अरब डॉलर
पिछले महीने एलन मस्क ने Twitter को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की पेशकश की थी. हालांकि, इस डील की घोषणा होने के बाद से ट्विटर का स्टॉक घाटे में चल रही है. इसी के बाद, एलन मस्क ने भी इशारों ही इशारों में कहा कि कम कीमत पर सौदा करना बेईमानी नहीं है. एलन मस्क के इन्हीं बयानों की वजह से कहा जा रहा है कि वह डील और सस्ते में करना चाहते हैं.

स्पेस एजेंसी SpaceX और कार कंपनी Tesla के मालिक एलन मस्क ट्विटर में कई सुधारों के हिमायती रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ट्विटर के स्पैम खातों को लेकर भी कई बार अहम सवाल उठाए हैं. इस बात के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि अगर एलन मस्क ट्विटर का अधिग्रहण कर लेते हैं तो वह फर्जी खाते खत्म करने के लिए भी काम करेंगे.

यह भी पढ़ें- Climate Change के चलते 2030 तक देश में भूखमरी का शिकार हो सकते हैं 9 करोड़ लोग

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Elon Musk twitter Tesla Parag Agarwal