महंगा Petrol-Diesel भी मिलेगा बेहद सस्ता! 100 रुपये से ज्यादा का पेट्रोल भरवाने पर यहां मिल रहा बंपर कैशबैक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 04, 2022, 01:04 PM IST

पेट्रोल के दाम बढ़ने के बावजूद आप सस्ते में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको 100 रुपये से ज्यादा का पेट्रोल भरवाना होगा.

डीएनए हिंदी: देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं पेट्रोल लगभग सभी जगहों पर 100 रुपये के पार पहुंच गया है. ऐसे में यदि आप कम पैसों में ही पेट्रोल भरवाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक फायदे का तरीका बताने वाले हैं. आज-कल हर पेट्रोल पंप पर पेटीएम से पेमेंट करने का ऑप्शन होता है और इससे पेमेंट करने पर बंपर कैशबैंक मिलता है जो कि कार्ड या कैश पेमेंट पर नहीं मिलता है. ऐसे में आप कैशबैक पाकर सस्ते में पेट्रोल भरवा सकते हैं.

पेटीएम से पेमेंट पर मिल रहा कैश

दरअसल, अगर आप पेट्रोल भरवाने पर कैशबैक पाना चाहते हैं तो आपको इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के पेट्रोल पंप से पेटीएम के जरिए भरवाना होगा. ग्राहकों को चुनिंदा IOCL पेट्रोल पंपों पर पेटीएम का उपयोग करके भुगतान करने पर 5% कैशबैक मिल रहा है. आपको बता दें कि यह ऑफर कम से कम 100 रुपये के लेनदेन के लिए वैध है. कैशबैक एक महीने में प्रति यूजर केवल 4 बार लागू होता है, यानी महीने में सिर्फ 4 बार ही कैशबैक का फायदा मिलेगा. मान लीजिए अगर आपने 200 रुपये का पेट्रोल भरवाया तो आपको 1.50 रुपये कैशबैक मिलेगा. 

100 रुपये से ज्यादा के पेट्रोल की खरीद पर होगा फायदा

ऐसे में यदि आप चार बार टैंक फुल कराते हैं तो आप पेट्रोल के अपने खर्च को कम कर सकते हैं. इस ऑफर में अधिकतम कैशबैक 25 रुपये पर ट्रांजेक्‍शन है. कैशबैक 48 वर्किंग आर्स में जमा किया जाएगा. गौरतलब है कि यह कैम्पेन केवल चुनिंदा IOCL पेट्रोल पंपों पर ही मान्य है जो सिर्फ 3 महीनों के लिए वैध है. पेटीएम पूरी तरह से बिना किसी पूर्व सूचना के कैम्पेन को बदलने / संशोधित करने या रोकने का अधिकार सुरक्षित रखता है जो कि एक सहज स्थिति है.

Hyderabad Drug Raid में फंसी राम चरण की बहन? दुखी पिता ने मीडिया से लगाई गुहार

ग्राहकों को मिलेगा इंसेंटिव

खास बात यह है कि यह ऑफर केवल वहीं मान्य होगा जहां पेमेंट क्यू आर कोड के जरिए होता है. इसके अलावा आपको ग्राहकों को एक्स्ट्रा रिवॉर्ड पॉइंट्स एक्स्ट्रा रिवॉर्ड नियमों और शर्तों के अनुसार मिलेंगे. ग्राहकों को उसके नियम और शर्तों के अनुसार 0.75 प्रतिशत डिजिटल इंसेंटिव मिलेगा जो कि महंगाई के दौर में लोगों के लिए राहत की खबर है.

आज है बिहार में MLC चुनाव, एक लाख से ऊपर जन-प्रतिनिधि करेंगे मतदान 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

पेटीएम पेट्रोल-डीज़ल कैशबैक