जल्द आने वाला है Fab India का IPO, कंपनी ने SEBI को दिया आवेदन

| Updated: Jan 23, 2022, 04:27 PM IST

लाइफस्टाइल और फैशन से जुड़ी कंपनी Fab India जल्द ही अपना IPO ला सकती है. इसको लेकर कंपनी ने सेबी में आवेदन भी दाखिल कर दिया है.

डीएनए हिंदी: IPO के जरिए निवेश 2021 निवेशकों के लिए शानदार रहा था. इसके चलते उम्मीद की जा रही है कि 2022 में IPO में न सिर्फ निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी बल्कि निवेशकों की संख्या में इजाफा होगा. वही निवेशकों के लिए खुशखबरी की बात यह है कि फैशन और लाइफस्टाइल की कंपनी फैब इंडिया (Fab India) का IPO कभी भी बाजार में आ सकता है. कंपनी ने लिस्टिंग के लिए दस्तावेज तक भेज दिए ‌हैं. ऐसे में साल की शुरुआत में ये IPO लोगों के लिए निवेश का बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. 

सेबी को किया आवेदन

दरअसल, पारंपरिक ड्रेस, होम डेकोर और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स से जुड़ी कंपनी Fab India IPO लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी अपने इस IPO के जरिए 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी ने शनिवार को मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) को आवेदन भी कर दिया है. 

और पढ़ें- Adani Wilmar IPO में निवेश करने का अच्छा मौका, इस तारीख को ले सकेंगे सब्सक्रिप्शन

डीआरएचपी (DRHP) के दस्तावेजों के अनुसार इस पेशकश में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा फैब इंडिया 2,50,50,543 पुराने शेयरों की बिक्री की पेशकश (Offer For Sale) भी करेगी. इसमें यह भी कहा गया है कि कंपनी या उससे जुड़े कुछ सहायक कुछ किसानों और कलाकरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए Fab India के दो प्रमोटर बिमल नंदा बिसेल और मधुकर खेड़ा क्रमश: 4,00,000 शेयर और 3,75,080 शेयर देना चाहते हैं. इसमें किसान और कारीगर सभी शामिल हैं. 

ये हैं IPO के लीड मैनेजर

कंपनी इससे होने वाली कमाई का इस्तेमाल कंपनी के एनसीडी के वॉलंटरी रिडेम्पशन, कर्ज के भुगतान और कंपनी के कामकाज के लिए करेगी. वहीं यदि लीड मैनेजर की बात करें तो ICICI Securities Ltd, Credit Suisse Securities (India) Pvt Ltd, JP Morgan India Pvt Ltd, Nomura Financial Advisory and Securities (India) Pvt Ltd, SBI Capital Markets Ltd और Equirus Capital Pvt Ltd इस IPO के इश्यू के लीड मैनेजर्स हैं.

और पढ़ें- Multibagger Stock : यह स्टॉक 60 रुपये से 715.35 पर पहुंचा, निवेशकों को किया मालामाल