Flipkart के सचिन बंसल ला रहे अपनी कंपनी का IPO, जून में खुल सकता है सब्सक्रिप्शन

| Updated: Mar 08, 2022, 07:20 PM IST

नवी टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ लाने के लिए सेबी को ड्राफ्ट भेजने की तैयारी में है. कयास लगाया जा रहा कि जून में इसका आईपीओ आ सकता है.

डीएनए हिंदी: सचिन बंसल जल्द ही अपनी कंपनी नवी टेक्नोलॉजीज का IPO लेकर आ रहे हैं. इस आईपीओ के जरिए वह 4,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहते हैं. कंपनी के मुताबिक इस हफ्ते वह सेबी (SEBI) को ड्राफ्ट पेपर भेजेगी. जून में कंपनी अपना आईपीओ पेश कर सकती है. बता दें कि कंपनी में सचिन बंसल की 97 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस इश्यू में कंपनी अपने नए शेयर जारी करेगी. यानी कि मौजूदा निवेशक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच सकेंगे.

कितना है करनी लोन बुक

नवी टेक्नोलॉजीज का करेंट लोन बुक लगभग 3,600 करोड़ रुपये हैं. इसमें होम लोन, पर्सनल लोन और माइक्रोसॉफ्ट लोन शामिल है. पर्सनल लोन सेगमेंट की बात की जाए तो कंपनी की ग्रोथ बहुत ही अच्छी रही. अब कंपनी होम लोन बिजनेस के एक्सपेंडेशन पर फोकस करना चाहती है.

फ्लिपकार्ट की शुरुआत

सचिन बंसल फ्लिपकार्ट (Flipkart) के संस्थापक हैं. सचिन ने साल 2007 में फ्लिपकार्ट की शुरुआत की थी. साल 2018 में उन्होंने इस कंपनी को वॉलमार्ट को बेच दिया था. बता दें कि वॉलमार्ट अमेरिका की बड़ी रिटेलिंग कंपनी है. नवी टेक्नोलॉजीज में अंकित अग्रवाल और परेश सुखांतर की भी हिस्सेदारी है. अंकित नवी के को-फाउंडर हैं. साथ ही वह कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर भी हैं. वहीं परेश सुखांतर एचडीएफसी (HDFC) बैंक के पूर्व डिप्टी एमडी हैं.

नवी टेक्नोलॉजीज में निवेश

सचिन बंसल ने नवी टेक्नोलॉजीज में 4,000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. संभावना जताई जा रही है कि आईपीओ लाने के बाद भी बंसल की कंपनी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रहेगी. कंपनी ने पर्सनल लोन बिजनेस में अच्छी वृद्धि की है. इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए योजना बनाई जा रही है. कंपनी अपने माइक्रोफाइनेंस (microfinance) बिजनेस को बढ़ाने के लिए इसपर भी ध्यान दे रही है. बता दें कि चैतन्य क्रेडिट इसकी माइक्रो फाइनेंस यूनिट है. नवी ने साल 2019 में चैतन्य माइक्रो फाइनेंस का अधिग्रहण किया था.

कितने एक्टिव यूजर हैं?

नवी टेक्नोलॉजीज के मौजूदा समय में लगभग 30 लाख यूजर हैं. इसने फरवरी महीने में कम से कम 500 करोड़ रुपये का लोन दिया है. हाल के समय में नवी टेक्नोलॉजीज में पर्सनल और होम लोन प्लेटफार्म, म्यूचुअल फंड प्लेटफार्म, हेल्थ इंश्योरेंस और माइक्रो फाइनेंस बिजनेस शामिल हैं.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: Volkswagen ने पेश की अपनी नई सेडान कार, 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं मौजूद