New Year Gift : गैस कंपनियों ने LPG सिलेंडर के दामों में की 100 रुपये की कटौती

Written By कृष्णा बाजपेई | Updated: Jan 01, 2022, 09:34 AM IST

गैस कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर में 100 रुपए की कटौती कर आम जनता को एक बड़ा तोहफ़ा दिया है.

डीएनए हिंदी:  देश‌ में लगातार बढ़ते महंगाई के दौर में एक राहत LPG गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर आई है. lPG गैस सिलेंडर की कीमतों में गैस कंपनियों द्वारा 100 रुपये की सीधी छूट दी गई है. कंपनियों ने ये कटौती 19 किलोग्राम के काॅमर्शियल गैस सिलेंडर पर की है. IOCL के अनुसार 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में काॅमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 102 घटकर 1998.5 हो गई हैं. हालांकि घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

पहले बढ़े थे दाम

गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर 2021 में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. कंपनियों ने दिसंबर में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, हालंकि लोगों के लिए राहत की बात ये थी कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में तब कोई बदलाव नहीं किया गया था. नये साल में अब वही बढ़े हुए दाम घटने से रेस्टोरेंट और व्यावसाय चलाने वालों को राहत मिली है. 

चेक करिए होम टाउन में कीमत

दिल्ली के अलावा कोलकाता में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 2077 रुपये हो गया है. मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1951 रुपये हो गई है.

वहीं यदि आप अपने शहर में गैस सिलेंडर की नई कीमतें जानना चाहते हैं तो इसे आप सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप आईओसीएल (IOCL) की वेबसाइट (cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice) पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर राज्य, जिला और डिस्ट्रीब्यूटर सेलेक्ट करें और फिर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद गैस सिलेंडर की कीमतें आपके सामने आ जाएंगी. 

घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

खास बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को एक बार फिर स्थिर रखा गया है. अक्टूबर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे उसके बाद से कोई कीमत नहीं बढ़ी है. दिल्ली और मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है. इनकी कीमत भी आप वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.