Gold Price Update: सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, लेटेस्ट रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

| Updated: Mar 09, 2022, 01:08 PM IST

रूस और यूक्रेन की लड़ाई का असर अब पीले धातु पर भी होने लगा है. कुछ ही हफ्तों में सोना अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.

डीएनए हिंदी: सर्राफा बाजार में हफ्ते के तीसरे  दिन सोने-चांदी के दाम में बढ़त होने की वजह से कारोबारियों में खुशी देखने को मिली. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी 9 मार्च को सोना 55,111 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा जा रहा है.  सोने के भाव में तेजी के साथ चांदी के भाव में भी वृद्धि देखने को मिल रही है. चांदी आज महंगी होकर 72,950 रुपये किलो के स्तर पर पहुंच गई है. 

सोना इस वक्त अपने ऑलटाइम हाई से प्रति ग्राम 1 हजार रुपये सस्ता बिक रहा है. सोने का अबतक का आलटाइम हाई 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा है. सोना इस दर पर अगस्त 2020 में पहुंचा था. चांदी पिछले कारोबारी सत्र में 70,779 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

माना जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव की वजह से सोने और चांदी के भाव में तेजी आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक रूस पर दबाव बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रूस के तेल और एनर्जी पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं ब्रिटेन ने भी रूस पर प्रतिबंध  लगा दिया है.

गोल्ड का भाव 

 गोल्ड कल 53,812 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं आज यह 55,111 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा जा रहा है. मनीकंट्रोल को दिए गए इंटरव्यू में रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने बताया " टेक्निकली अगर कोई कोमेक्स गोल्ड 2,035.97 के स्तर से ऊपर ट्रेड करता हैं इसमें 2,086.13-2,128.97 के संभलने तक तेजी बनी रह सकती है. इसके नीचे ट्रेड होने पर कीमतें 1,993.13-1,942.97 डॉलर के सपोर्ट जोन तक गिर सकती हैं."

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव

रॉयटर्स के मुताबिक आज हाजिर सोना 0.6 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,040.07 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. वहीं पिछले सेशन के दौरान सोना 2,069.89 डॉलर के स्तर के साथ अगस्त 2020 में रहे सोने के 2,072.49 डॉलर रिकॉर्ड हाई के पास पहुंच गया है. 

चांदी का रेट

सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी (Silver) का रेट 72,950 रुपये रहा. कल यह 70,779 रुपये पर बंद हुई थी. चांदी कुछ ही हफ्तों में 70 हजार प्रति किलो के आंकड़े को पार कर गई है.

आप अगर घर बैठे गोल्ड का दाम जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8955664433 पर missed call देना होगा. इसके बाद आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स आ जाएंगे.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  iPhone: एप्पल ने लॉन्च किया अपना कम कीमत वाला फोन, शानदार फीचर्स बनाते हैं इसे खास