Gold Price Update: सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, एक क्लिक में जानें यहां लेटेस्ट रेट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 12, 2022, 11:07 PM IST

सोने और चांदी का भाव

सोने और चांदी के भाव में आज तेजी दर्ज की गई है. माना जा रहा है घरेलू बाजार में खरीदारी होने की वजह से कीमत में बढ़ोतरी हो रही है.

डीएनए हिंदी: Gold-Silver के भाव आज तेजी दर्ज की गई जिससे सर्राफा कारोबारियों में खुशी देखने को मिली. MCX पर आज सोने-चांदी (Gold and Silver Price) की कीमतों वृद्धि देखने को मिली. वैश्विक बाजार में मिल रहे सकारात्मक संकेतों और घरेलू बाजार में खरीदारी बढ़ने से कीमती धातुओं के दाम बढ़ोतरी की वजह मानी जा रही है. MCX सोना जून वायदा 0.76 प्रतिशत यानी 394 रुपये की तेजी साथ 52,573 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया. इस दौरान MCX चांदी मई वायदा 1.27 प्रतिशत यानी 856 रुपये की वृद्धि के साथ 68,150 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. मालूम हो कि सोमवार को सोना जून वायदा 52,180 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी मई वायदा 67,146 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

इंटरनेशनल मार्केट रेट 

रॉयटर्स की मेटल रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. जानकारी के अनुसार ट्रेजरी यील्ड और डॉलर अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से आगे निकल गया, एक रीडिंग जो निवेशकों को फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति (Monetary Policy) के रुख के बारे में अधिक सुराग पाने में मदद कर सकती है. इस बीच सोमवार को लगभग एक महीने बाद अपने उच्चतम स्तर 1,968.91 डॉलर पर पहुंचने के बाद हाजिर सोना 0100 जीएमटी की गिरावट के साथ 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,950.52 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अमेरिकी सोना वायदा में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,954.00 डॉलर पर था.

जानें आपके शहर में सोने और चांदी का क्या दाम है?

Gold सोने का दाम चांदी का भाव