Gold Rate: सोने में आई तेजी, चांदी 507 रुपये सस्ती, जानिए लेटेस्ट रेट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 03, 2022, 07:53 PM IST

सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में आज 111 रुपये की तेजी दर्ज की गई, वहीं चांदी की कीमत कम हुई.

डीएनए हिंदी: सर्राफा बाजार में हफ्ते के चौथे दिन सोने के दाम में बढ़त होने की वजह से कारोबारियों में खुशी देखने को मिली. कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी 3 फरवरी को सोना 111 रुपये चढ़कर 48,196 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया, जबकि पिछले कारोबारी दिवस पर सोना 48,085 रुपये पर बंद हुआ था. 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,003 रुपये रही, वहीं 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,148 रुपये रहा. 18 कैरेट सोने का भाव 36,147 रुपये पर पहुंच गया. सोने के भाव में तेजी के साथ चांदी के भाव में गिरावट देखी गई. चांदी आज सस्ती होकर 60,923 रुपये किलो पर बंद हुई. 

सोना इस वक्त अपने आलटाइम हाई से प्रति ग्राम 9 हजार रुपये सस्ता बिक रहा है. सोने का अबतक का आलटाइम हाई 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा है. सोना इस दर पर अगस्त 2020 में पहुंचा था. चांदी पिछले कारोबारी सत्र में 61,430 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

गोल्ड का भाव 

24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत आज 48,196 रुपये पर बंद हुई. बुधवार को सर्राफा बाजार में सोना 48,085 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. आज दाम में 111 रुपये की तेजी दर्ज की गई. 22 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 44,148 रुपये रही.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव

रॉयटर्स के मुताबिक आज सोने की कीमतों में 1,800 डॉलर प्रति औंस के स्तर से थोड़ा बदलाव आया. हाजिर सोना 0049 GMT की तेजी के साथ 1,807.39 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था. इस बीच यूएस गोल्ड फ़्यूचर 0.1 प्रतिशत गिरकर 1,808.00 डॉलर पर आ गया. इसके अलावा हाजिर चांदी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 22.59 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. 

चांदी का रेट

सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी (Silver) का रेट 60,923 रुपये रहा. कल यह 61,430 रुपये पर बंद हुई थी. चांदी में 507 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

आप अगर घर बैठे गोल्ड का दाम जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8955664433 पर missed call देना होगा. इसके बाद आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स आ जाएंगे.

यह भी पढ़ें:  भारत में लॉन्च हुआ न्यू Audi Q7, फीचर्स जान उड़ जाएंगे होश

गोल्ड के दाम सोने की कीमत चांदी की कीमत