Gold Rate: सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, चांदी पहुंची 65 हजार के पार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 21, 2022, 08:49 PM IST

सर्राफा बाजार में हफ्ते के पांचवे दिन सोने-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है.

डीएनए हिंदी: सर्राफा बाजार में लगातार पांचवे दिन भी तेजी होने की वजह से कारोबारियों में उत्साह देखने को मिला. आज सोना 79 रुपये की तेजी के साथ 48,700 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया. बता दें कि पिछले कारोबारी दिवस पर सोना 48 हजार 620 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी के भाव में भी तेजी देखी गई. चांदी आज महंगी होकर 65 हजार 202 रुपये किलो पर बंद हुआ. हालांकि सोना अभी भी अपने आलटाइम हाई से लगभग 8 हजार प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है. सोने का अबतक का आलटाइम हाई 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा है. जो इसने अगस्त 2020 में बनाया था. वहीं चांदी भी पिछले कारोबारी सत्र में 64,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

गोल्ड का भाव 

24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 48,700 रुपये पर पहुंच गया है. कल गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,620 रुपये पर बंद हुआ था. आज दाम में 70 रुपये की तेजी दर्ज की गई. 22 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 44 हजार 686 रुपये रही.

यह भी पढ़ें:  LIC Plan: 1 बार प्रीमियम देकर जिंदगीभर पाएं 12 हजार रुपये, जानिए कैसे काम करता है यह प्लान?

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव

रॉयटर्स के मुताबिक, शुक्रवार को सोने की कीमतें पिछले सत्र में एक सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गईं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,838.70 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा. जबकि चांदी 24.34 डॉलर प्रति औंस पर बनी रही.

चांदी का रेट

सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी (Silver) का रेट 65 हजार 202 रुपये रहा. जबकि चांदी कल 64 हजार 404 रुपये पर बंद हुआ था.

अगर आप घर बैठे गोल्ड का दाम जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8955664433 पर missed call देना होगा. जिसके बाद आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स आ जाएंगे.

यह भी पढ़ें:  AGS IPO: 2022 का पहला आईपीओ खुला, निवेशकों ने दी सोच-समझकर निवेश करने की सलाह

जानें चांदी का दाम सोने का भाव आज का सोने का दाम