केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News, 26 जनवरी को सैलरी में होगा बंपर इजाफा

| Updated: Jan 07, 2022, 12:12 PM IST

7th Pay Commission Update: केंद्रीय कर्मचारियों को 26 जनवरी से पहले बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.

डीएनए हिंदीः केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही बड़ा तोहफा मिल सकता है. केंद्र सरकार कर्मचारियों की लगभग तीन साल से फिटमेंट फैक्टर को लेकर की जा रही मांग को लेकर केंद्र सरकार किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकती है. 26 जनवरी से पहले इस पर फैसला हो सकता है. अगर कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ता है तो उनकी बेसिक सैलरी में बड़ा इजाफा हो सकता है.
 
कितना होगा फायदा
फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 2 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. जनवरी में डीए में बढ़ोतरी (DA Hike) के ऐलान की उम्मीद है. यानी इसके बाद कर्मचारियों को 33 फीसदी DA मिलने लगेगा. 

फिटमेंट फैक्टर में भी हो सकती है बढ़ोतरी 
जानकारी के मुताबिक डीए बढ़ने से पहले फिटमेंट फैक्टर को लेकर सरकार कोई फैसला कर सकती है. अभी फिटमेंट फैक्टर 2.57 है, जबकि कर्मचारी लंबे समय से इसे 3.68 करने की मांग कर रहे हैं. खबरों की मानें तो 26 जनवरी से पहले केंद्र सरकार इस पर निर्णय ले सकती है. सरकार के इस फैसले के बाद न्यूनतम बेसिक वेतन 26,000 रुपये हो सकता है. अभी न्यूनतम बेसिक पे 18,000 रुपये है, जो बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा. गौरतलब है कि फिटमेंट फैक्टर को आखिरी बार 2016 में बढ़ाया गया था, जिसमें कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 6,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये किया गया था.