Good News: भारतीय यात्री अब 60 देशों में फ्री वीजा पर कर सकेंगे यात्रा, किस देश की क्या है रैकिंग?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 13, 2022, 11:31 AM IST

Indian passport

भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए खुशखबरी है कि अब वो 60 देशों में फ्री वीज़ा पर घूमने का लुत्फ उठा सकेंगे.

डीएनए हिंदी: कोविड (Covid-19) महामारी ने हमारी यात्राओं पर भले ही रोक लगा दिया हो लेकिन अब भारतीय पासपोर्ट के जरिए आप 60 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (HPI) का कहना है कि देसी पासपोर्ट सात पायदान ऊपर चढ़कर दुनिया का 83वां सबसे शक्तिशाली दस्तावेज बन गया जो 2020 में 90वें स्थान पर था. बता दें कि हर साल पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की जाती है जिससे पता चलता है कि किस देश का पासपोर्ट कौन से रैंक पर है. यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी (IATA) के डेटा पर आधारित होता है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (HPI) के अनुसार सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट धारक देशों में सिंगापुर और जापान का नाम है. 

रैंकिंग में आया सुधार 

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (HPI)  के इस रैंक पर भारत के साथ साओ टोमे और प्रिंसिपे (São Tomé and Príncipe) का भी नाम शामिल है. साल 2021 में भारतीय पासपोर्ट के साथ केवल 58 देशों में ही फ्री वीजा जाने की अनुमति थी. इस लिस्ट में जुड़ने वाले दो नए देशों के नाम ओमान और आर्मीनिया है. वहीं इस लिस्ट में पाकिस्तान 108वें स्थान पर है जिसके नागरिक बिना वीजा 31 देशों में यात्रा (travel) कर सकते हैं. हालांकि इस रैंकिंग में सबसे आखिरी में अफगानिस्तान का नाम है.

टॉप 10 पासपोर्ट रैंकिंग वाले देश 

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी भारतीय पासपोर्ट