Budget 2022: टैक्स से लेकर Crypto तक, बजट में आम लोगों के लिए क्या है खास?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 01, 2022, 03:28 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि गरीबों के जीवनस्तर में सुधार लाना उद्देश्य है.

डीएनए हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में Union Budget 2022 पेश कर रही हैं. यह मोदी सरकार का 10वां और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चौथा बजट है. बजट में खासतौर पर भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास और हेल्थ सेक्टर पर जोर दिया जा रहा है. 

निवेश पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि पीएम गति शक्ति के जरिए निवेश किया जाएगा. उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश की बात की. गरीबों पर भी जोर देते हुए उनके आर्थिक स्थिति को सुधारने की बात कही गई. वित्त मंत्री सीतारमण ने आगे कहा कि देश की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है. LIC का IPO जल्द आने वाला है. एक स्टेशन एक प्रॉडक्ट पर ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने एयर इंडिया के विनिवेश का ज़िक्र भी किया. 

60 लाख नौकरियों का वादा 

रोज़गार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 60 लाख रोजगार दिए जाएंगे जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले. 

यातायात में हाईवे पर होगा ज़ोर

निर्मला सीतारमण ने कहा कि हाईवे पर 20 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे. PPP पर ज्यादा जोर दिया गया. 1 साल में 25 हजार किलोमीटर नए हाईवे बनाए जाएंगे. ट्रेन यातायात में बड़ी घोषणा 3 साल में 400 नई वन्दे भारत ट्रेनें लाने की रही. 


यह भी पढ़ें:  Union Budget 2022: राष्ट्रपति भवन के लिए लाल पाउच में डिजिटल बजट लिए निकलीं वित्त मंत्री

25 साल का ब्लूप्रिंट और कृषि सेक्टर 

बजट में 25 साल का ब्लूप्रिंट शामिल किया गया. कृषि पर बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि हमारी दूसरी बड़ी प्राथमिकता है. कृषि के अंतर्गत खर पतवार को मारने की दवाएं, कृषि विश्वविद्यालयों को बढ़ावा देने और ऑर्गनिक कृषि को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. कृषि से सम्बंधित स्टार्टअप को सहयोग दिया जाएगा. खेती किसानी के लिए किसानों को मशीनें दी जाएंगी. छोटे किसानों को रेल यात्राओं में सुविधा देने की बात भी कही गई. MSME को भी बढ़ावा दिए जाने की बात हुई.

राज्य सरकारों की योजनाओं को प्राथमिकता 

राज्य सरकारों की योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. सरकार का विज़न जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का है. हर घर नल योजना का विस्तार भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:  देश के पूरे विकास के लिए ज़रूरी है 60% रोज़गार : CMIE

आम बजट Union Budget 2022 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण