Share Market में शानदार बढ़त, सेंसेक्स फिर 60,000 के पार, Nifty में भी आई तेजी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 04, 2022, 10:55 AM IST

शेयर बाजार में शानदार बढ़त दर्ज की जा रही है. आज BSE 60,000 के पार चला गया वहीं Nifty में भी बढ़त देखने को मिल रही है.

डीएनए हिंदी: शेयर बाजार फिर से गुलजार होता हुआ दिख रहा है. आज सेंसेक्स (Sensex) ने 59,900 का स्तर पार कर लिया है. वहीं निफ्टी में भी तेजी देखी जा रही है. निफ्टी (Nifty) ने 17,900 तक के स्तर को छू लिया है. निफ्टी की शुरुआत 19,809 के लेवल पर हुई है.  

बाजार की कैसी शुरुआत हुई?

आज BSE की शुरुआत 59,764 पर हुई थी. बाजार खुलते ही यह 59,900 पर चला गया. वहीं निफ्टी पर नजर डालें तो इसकी शुरुआत बढ़त के बाद 17,809 लेवल पर हुई. शुरुआती ट्रेड में में निफ्टी ने 17,900 के लेवल को क्रॉस कर लिया था. हालांकि इस दौरान इसमें बिकवाली देखने को मिली.

सेंसेक्स ने 60,000 के पार लगाई दौड़

सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर BSE का सेंसेक्स 1,013 पॉइंट यानी 1.71 प्रतिशत चढ़कर 60,290.57 पर कारोबार करता नजर आ रहा है. वहीं NSE का सेंसेक्स 265.40 पॉइंट यानी 1.50 प्रतिशत चढ़कर 17,935.85 पर कारोबार करता हुआ देखा जा रहा है.

कौन से शेयरों में मजबूती आई?

आज HDFC के शेयर में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला. फिलहाल यह 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं HDFC BANK में भी लगभग 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जा रही है. इसकी तेजी की वजह इनके मर्जर होने की खबर बताई जा रही है. HDFC Life में 6.87 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. Bajaj Finance में 2.19 प्रतिशत की तेजी दर्ज की जा रही है और Hero Motocorp में 1.51 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

कौन से शेयरों में गिरावट आई?

आज जहां BSE  और NSE के कुछ शेयरों में शानदार में तेजी देखी जा रही है. वहीं ONGC में 1.40 प्रतिशत और Infosys में 1.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा रही है. Indusland Bank में 0.81 प्रतिशत, Maruti में 0.72 प्रतिशत और M&S में 0.71 प्रतिशत की कमजोरी देखी जा रही है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Small Business Idea: कम लागत में शुरू करें यह बिजनेस, महीने के कमाएं 25-50 हजार रुपये

share market share market tips BSE NSE