GST कलेक्शन ने अप्रैल में तोड़े 6 साल के सब रिकॉर्ड, जानें सरकार को मिला कितना पैसा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 01, 2023, 07:23 PM IST

GST Collection

GST Revenue Collection: वित्त मंत्रालय ने बताया है कि अप्रैल 2023 में जीएसटी कलेक्शन करीब 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो 1 जुलाई, 2017 को इस सिस्टम की शुरुआत के बाद एक महीने में सबसे ज्यादा राजस्व है.

डीएनए हिंदी: GST Collection- केंद्र सरकार का खजाना वस्तु एवं सेवा कर (GST) से भरने का नया रिकॉर्ड बन गया है. अप्रैल 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपये का भारीभरकम जीएसटी कलेक्शन जमा हुआ है, जो 1 जुलाई, 2017 को लागू हुई इस व्यवस्था में एक महीने के राजस्व का ऑल टाइम नया रिकॉर्ड है. इससे पहले अप्रैल 2022 में करीब 1.67 लाख करोड़ रुपये की राजस्व वसूली का रिकॉर्ज बना था, लेकिन अब उससे भी 19,495 करोड़ रुपये ज्यादा रकम सरकारी खाते में अप्रैल, 2023 के दौरान जमा हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ी खबर बताया है. साथ ही कहा है कि कम टैक्स रेट के बावजूद टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी बताती है कि इंटीग्रेशन और अनुपालन में जीएसटी कैसे सफल रहा है. 

मार्च के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा वसूली

वित्त मंत्रालय ने अप्रैल में हुई जीएसटी वसूली का डाटा जारी किया है. मंत्रालय ने बताया कि मार्च, 2023 में जीएसटी कलेक्शन 1,60,122 करोड़ रुपये का रहा था, लेकिन अप्रैल में यह कलेक्शन 12 फीसदी बढ़ गया है. अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन कुल 1,87,035 करोड़ रुपये रहा. इसमें सेंट्रल जीएसटी (CGST) में 38,440 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी (SGST) 47,412 करोड़ रुपये और IGST के तौर पर 89,158 करोड़ रुपये सरकार को मिले हैं. इसके अलावा जीएसटी पर लगने वाले Cess के तौर पर भी 12.025 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं.

एक दिन में ट्रांजेक्शन का बना रिकॉर्ड

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, अप्रैल में राजस्व के तौर पर मिले 1.87 लाख करोड़ रुपये में 68,228 करोड़ रुपये अकेले 20 अप्रैल को ही मिल गए. 20 अप्रैल को 9.8 लाख ट्रांजेक्शन हुए, जो एक दिन में ट्रांजेक्शन का नया रिकॉर्ड है. इससे पिछला रिकॉर्ड भी पिछले साल 20 अप्रैल 2022 का था, जब 9.6 लाख ट्रांजेक्शन में 57,846 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी.

पहली बार 1.75 लाख करोड़ रुपये के पार वसूली

जीएसटी सिस्टम लागू होने के बाद 6 साल में पहली बार एक महीने की राजस्व वसूली ने 1.75 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, इस साल अब तक किसी भी महीने में 1.49 लाख करोड़ रुपये से नीचे वसूली नहीं रही है. जनवरी, 2023 में 1.57 लाख करोड़ रुपये, फरवरी में 1.49 लाख करोड़ रुपये, मार्च में 1.60 लाख करोड़ रुपये और अब अप्रैल में 1.87 लाख करोड़ रुपये की वसूली हुई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.