52 हफ्ते के लो पर पहुंचे HDFC के स्टॉक्स, क्या निवेश करने का है सही समय?

| Updated: Mar 09, 2022, 03:31 PM IST

रूस यूक्रेन की लड़ाई का तनाव भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ रहा है. आइए जानते हैं क्या HDFC बैंक में निवेश करने का यह सही समय है?

डीएनए हिंदी: यूक्रेन और रूस के संकट से शेयर बाजार का सेंटीमेंट बुरी तरह बिगड़ा हुआ है. इस दौरान कई ऐसे स्टॉक हैं जो बुरी तरह लुढ़के हैं. HDFC बैंक और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प (HDFC) के शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है. बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने लगातार दूसरे सेशन में 52 हफ्ते का लो छूआ है.

कल यानी की मंगलवार को HDFC बैंक का शेयर 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,311 रुपये पर और HDFC का शेयर लगभग 1 प्रतिशत कमजोर होकर 2,107 पर ट्रेडिंग कर रहा है.

दोनों हैवीवेट स्टॉक्स में कमजोरी की वजह लगातार फॉरेन फंड की निकासी के बीच फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक्स में बिकवाली का प्रेशर देखने को मिल रहा है.

FII की बिकवाली से प्रेशर

मनी कंट्रोल के मुताबिक मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने बताया कि "भारत के फाइनेंशियल सेक्टर की वैल्यूएशन आकर्षक स्तरों पर है. FII की बिकवाली कीमतों को सेटल और कंसोलिडेट नहीं होने दे रही है. हम ग्लोबल कीमतों के ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं."

प्रोविजनल डाटा से पता चलता है कि एफआईआई मार्च 2022 में अभी तक भारतीय इक्विटी मार्केट से 26,096.7 करोड़ रुपये निकाल चुका है. अक्टूबर से लेकर फरवरी तक एफआईआई ने कुल 1.9 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की है.

फाइनेंशियल कंपनियों की सबसे ज्यादा बिकवाली

अजय बग्गा ने बताया कि, "EM फंड्स में कैश फ्लो दिखने के बावजूद भारत में FII की बिकवाली बनी हुई है. सबसे ज्यादा बिकवाली फाइनेंशियल कंपनियों में हो रही है. एक बार बिकवाली कम होने पर हम बॉटम बनता देखेंगे और फिर तेजी देखने को मिलेगी."

यूक्रेन और रूस और क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी के चलते अनस्टेबिलिटी को देखते हुए निवेशक सतर्क हो गए हैं.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  Gold Price Update: सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, लेटेस्ट रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें