राहत की बात: 3 घंटे में क्लियर होंगे Health Insurance Claim, देरी हुई तो बीमा कंपनी पर भरेगी चार्ज, IRDAI का अच्छा फैसला

कुलदीप पंवार | Updated:May 30, 2024, 09:47 AM IST

Health Insurance Rules Change: इंश्योरेंस रेगुलेटरी IRDAI ने नए सर्कुलर में यह भी आदेश दिया है कि इलाज के दौरान मरीज की मौत पर भी बीमा कंपनी को तत्काल क्लेम प्रोसेस करना होगा ताकि उसके परिजनों को शव समय पर मिल सके.

Health Insurance Rules Change: हेल्थ बीमा कंपनियों की मनमानी के कारण होने वाली परेशानी से अब मरीजों को निजात मिल पाएगी. इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने एक नया सर्कुलर जारी किया है, जिसमें बीमा कंपनियों के लिए मरीजों के हेल्थ बीमा क्लेम क्लियर करने की टाइम लिमिट तय कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब बीमा कंपनियों को महज 3 घंटे के अंदर बीमा क्लेम प्रोसेस करना होगा. किसी इमरजेंसी सिचुएशन में यह प्रोसेस 1 घंटे के अंदर पूरा करना होगा. IRDAI का कहना है कि बीमा क्लेम प्रोसेस को आसान और तेज गति वाला बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए ही एक हेल्थ बीमा प्रॉडक्ट्स से जुड़ा एक मास्टर सर्कुलर जारी किया गया है.


यह भी पढ़ें- Heat Wave के बीच Good News, दिल्ली समेत 14 राज्यों में आज हो सकती है बारिश, मानसून की भी मिली अच्छी खबर 


पॉलिसी होल्डर के सभी अधिकार एक ही सर्कुलर के दायरे में

IRDAI ने नया मास्टर सर्कुलर 29 मई को जारी किया है. IRDAI ने हेल्थ बीमा प्रॉडक्ट्स को लेकर पहले से जारी 55 सर्कुलर खारिज कर दिए हैं. इन सभी सर्कुलर की जगह यह नया मास्टर सर्कुलर लागू होगा, जिसमें पॉलिसी होल्डर के सभी अधिकार एक ही जगह कर दिए गए हैं. 


यह भी पढ़ें- Remal Cyclone से बाढ़ की तबाही के बीच दहली असम-मेघालय की धरती, Myanmar Earthquake का रहा असर


नए सर्कुलर से क्या बदलाव होगा?

कब से लागू होगा नया सर्कुलर?

IRDAI का नया सर्कुलर 1 जुलाई, 2024 से लागू हो जाएगा. इंश्योरेंस रेगुलेटरी ने इस तारीख से पहले बीमा कंपनियों को सभी जरूरी व्यवस्था कर लेने के आदेश दिए हैं, जिनमें अस्पतालों में कैशलैस क्लेम में मदद करने वाली डेडीकैटिड हेल्प डेस्क भी शामिल है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Business news IRDAI Health News Health Insurance Health Insurance Rules Change