जानिए राशन कार्ड में कैसे जोड़ें नए सदस्य का नाम, ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

| Updated: Jan 09, 2022, 01:34 PM IST

अब आपके राशन कार्ड में नया नाम जोड़ना अधिक आसान हो गया है. आपको बस आसान से नियमों का पालन करना होगा.

डीएनए हिंदी: राशन कार्ड मुख्य सरकारी दस्तावेजों में से एक माना जाता है. इसके जरिए गरीबों को सीधे सरकार द्वारा दी जाने वाली अनाज की मदद पहुंचती हैं लेकिन यदि आपकी शादी हुई है या आपके घर कोई नया सदस्य जुड़ा है और आप उसका नाम अपने राशन कार्ड में दर्ज कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. आप आसानी से नए सदस्य की जानकारी राशन कार्ड में जोड़ सकते हैं. 

ऐसे जोड़े राशन कार्ड में नाम

यदि आपकी शादी हुई है या आपके घर में बहु आई है औ या फिर किसी बच्चे का जन्म हुआ है तो उसका नाम अपने राशन कार्ड में दर्ज कराना चाहते हैं तो आपको एक आसान प्रक्रिया का पालन‌ करना होगा.

  • शादी के बाद आपको पहले नए सदस्य के आधार कार्ड को अपडेट करना होगा. इसके तहत महिला सदस्य के आधार कार्ड में पति का नाम लिखवाना होता है.
  • बच्चे का नाम जोड़ने के लिए पिता का नाम जरूरी है.
  • इसके साथ ही एड्रेस भी बदलना पड़ता है.
  • आधार कार्ड में अपडेट करने के बाद संशोधित आधार कार्ड की कॉपी के साथ खाद्य विभाग अधिकारी को राधान कार्ड में नाम जोड़ने की एप्लीकेशन दें.

ध्यान दें कि यदि बच्चे का नाम राशन कार्ड में अपडेट करना है तो पहले आधार कार्ड (Aadhar Card) बनवाना होगा जो कि जन्म प्रमाण पत्र के जरिए बनेगा. 

ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

खास बात यह है कि आप राशन कार्ड को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. 

  • ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए आप अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • अगर आपके राज्य में ऑनलाइन सदस्यों के नाम जोड़ने की सुविधा हुई तो आप घर बैठे ये काम कर सकते हैं.