Income TAX Saving Tips: इस फंड में निवेश करके कमा सकते हैं अच्छा-खासा मुनाफा!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 12, 2022, 07:22 PM IST

अगर आप भी अपना इनकम टैक्स बचाना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे फंड बता रहे हैं जिन्होंने निवेशकों को 3 सालों में काफी अच्छा मुनाफा दिया है.

डीएनए हिंदी: शेयरों में डायरेक्ट करने की जगह आप म्यूचुअल फंड में डायरेक्ट निवेश कर के अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर अच्छी इक्विटी में इन्वेस्टर्स का पैसा लगाकर उन्हें शानदार रिटर्न दिलाने की कोशिश करते हैं. आपको बता दें कि इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) यानी कि इक्विटी से जुड़ी बचत योजनाओं में तीन साल का लॉक इन पीरियड होता है. ये इन्वेस्टर्स को टैक्स सेविंग की सुविधा भी देता है.

यहां हम जानेंगे ऐसे कौन से फंड रहे जिन्होंने 3 सालों के अंदर अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है.

BOI AXA टैक्स एडवांटेज फंड
 
BOI AXA टैक्स एडवांटेज फंड (BOI AXA Tax Advantage Fund) ने तीन सालों में इन्वेस्टर्स को 22.4 परसेंट का कंपाउंड एनुअल रिटर्न दिया है. BOI AXA Tax Advantage Fund इन्वेस्टर्स के 546 करोड़ रुपये के एसेट का मैनेजमेंट करता है.

क्वांट टैक्स प्लान
 
क्वांट टैक्स प्लान (Quant Tax Plan) ने तीन सालों में इन्वेस्टर्स को 30 परसेंट कंपाउंड एनुअल रिटर्न दिया है. ये फंड इन्वेस्टर्स के 789 करोड़ रुपये एसेट का मैनेजमेंट करता है. इस फंड के तहत नियम आधारित इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजीज की स्वीकृति होती है.
 
केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सवेर फंड
 
केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सवेर फंड (Canara Robeco Equity Tax Saver Fund) ने तीन सालों में इन्वेस्टर्स को 18.5 परसेंट का कंपाउंड एनुअल रिटर्न दिया है. यह इन्वेस्टर्स के 3,209 करोड़ रुपये का मैनेजमेंट करता है.

आईडीएफसी टैक्स एडवांटेज फंड
 
आईडीएफसी टैक्स एडवांटेज फंड (IDFC Tax Advantage Fund) ने तीन सालों में इन्वेस्टर्स को 17.5 परसेंट का कंपाउंड एनुअल रिटर्न दिया है. यह इन्वेस्टर्स के 3,583 करोड़ रुपये के एसेट का मैनेजमेंट करता है.

मिराए एसेट टैक्स सेवर
 
मिराए एसेट टैक्स सेवर (Mirae Asset Tax Saver) ने तीन सालों में 18.2 परसेंट का कंपाउंड एनुअल रिटर्न दिया है. यह इन्वेस्टर्स के 10,972 करोड़ रुपये के एसेट का मैनेजमेंट करता है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

यह भी पढ़ें: 
Nifty और Sensex में निवेश करना है आसान, यहां समझें पूरी गणित

income tax saving how to save income tax ELSS इनकम टैक्स बचाने का तरीका