भारत किस साल बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी? वित्त मंत्री ने दे दिया है इस सवाल का जवाब

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Jan 10, 2024, 10:16 PM IST

Indian Economy Updates: भारत अभी दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, लेकिन वित्त मंत्री का दावा है कि अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है.

डीएनए हिंदी: Indian Economy News- दुनिया में भले ही आर्थिक मंदी की आहट से महाशक्तियां घबराई हुई हों, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था इस हालत में भी लगातार तेज गति से बढ़ रही है. फिलहाल भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का दावा है कि 2027-28 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ हमारा देश तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा. इतना ही नहीं वाइब्रेंट गुजरात समिट में वित्त मंत्री ने यह भी दावा किया है कि पारंपरिक अनुमानों के लिहाज से देखा जाए तो साल 2047 तक भारतीय अर्थव्यवस्था 30 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी.

अभी 3.4 ट्रिलियन डॉलर की है भारतीय अर्थव्यवस्था

PTI के मुताबिक, फिलहाल भारत की अर्थव्यवस्था 3.4 ट्रिलियन डॉलर की GDP वाली है, जो दुनिया में अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी के बाद 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. भारतीय अर्थव्यवस्था के मौजूदा वित्त वर्ष में 7.3 फीसदी की गति से आगे बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है, जो वित्त वर्ष 2022-23 से भी ज्यादा है.

पिछले 9 साल में आया है जमकर विदेशी निवेश

सीतारमण ने यह भी दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद भारत में विदेशी निवेश जमकर हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत ने साल 2023 तक 23 साल में 919 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (foreign direct investment) हासिल किया था. इसका 65 फीसदी हिस्सा या 595 अरब डॉलर रकम नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले 8-9 साल के कार्यकाल के दौरान आई है. 

अब बैंकों में ज्यादा रकम रखने लगे हैं लोग

देश में बैंकों में रकम रखने का चलन ज्यादा बढ़ा है. निर्मला सीतारमण ने फाइनेंशियल इन्क्लूजन का हवाला देते हुए कहा कि साल 2014 में 15 करोड़ लोगों के पास बैंकों में खाते थे, जबकि अब 50 करोड़ से ज्यादा लोगों के बैंक खाते हैं. इनमें बहुत बड़ी संख्या जनधन खातों की भी है, जो गरीब लोगों को बैंकों में अपनी मेहनत की कमाई में से बचत करने के लिए पीएम मोदी की पहल पर खुलवाए गए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.