डीएनए हिंदी: भारत में कारोबार के क्षेत्र में दिन पर दिन प्रगति हो रही है. रोज यहां पर कोई न कोई नया कारोबार शुरू हो रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में नया कारोबार शुरू करने के मामले में इसे टॉप पांच देशों में शामिल किया गया है. 500 रिसर्चर के एक अलायंस ने गुरुवार को एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. पीटीआई (PTI) के मुताबिक इससे कम इनकम वाली अर्थव्यवस्थाओं में भारत भिन्न उद्यमिता रुपरेखा शर्तों को लेकर शीर्ष स्थान पर आ गया है.
कैसे जुटाए गए आंकड़े
PTI की खबर के अनुसार दुबई एक्सपो (Dubai Expo) में पेश की गई वैश्विक उद्यमिता निगरानी (Global Entrepreneurship Monitor) 2021/2022 रिपोर्ट ने 47 उच्च, मध्यम और निम्न-आय वाली अर्थव्यवस्था से सम्बंधित 2 हजार पार्टिसिपेंट्स की राय के आधार पर ये डाटा जुटाया गया है. सर्वे रिपोर्ट में इस मामले में भारत की स्थिति बहुत अच्छी है.
कारोबार शुरू करने का अवसर
भारतीय पार्टिसिपेंट्स ने अपनी इंटरप्रेन्योरशिप गतिविधि, उद्यम के प्रति दृष्टिकोण और स्थानीय इंटरप्रेन्योरशिप ईको सिस्टम से संबंधित सवालों के जवाब दिए. करीब 82% पार्टिसिपेंट्स ने कहा कि भारत में कारोबार शुरू करना आसान है. इस मामले में वैश्विक स्तर पर भारत चौथे स्थान पर रहा है. करीब 83% पार्टिसिपेंट्स का मानना है कि उनके क्षेत्र में कारोबार शुरू करने के अच्छे मौके हैं.
86 पार्टिसिपेंट्स ने रखी बात
यह डाटा वैश्विक स्तर पर दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा भारत के 86% पार्टिसिपेंट्स ने कहा कि उनके पास कारोबार शुरू करने के लिए स्किल और नॉलेज दोनों है. यह डाटा वैश्विक स्तर पर चौथे स्थान पर है. इसके अलावा 54% लोगों ने कहा कि वे फेल होने के डर से अगले तीन सालों में नया कारोबार शुरू करने की योजना नहीं बना रहे हैं. इससे भारत 47 गंतव्यों की लिस्ट में दूसरे जगह पर रहा.
यह भी पढ़ें:
Rahul Bajaj: कुछ अनकही बातें, जो इस शख्सियत को बनाती हैं खास