CPI Inflation: आम आदमी को बड़ी राहत, खुदरा महंगाई दर घटकर 5.72 फीसदी हुई, साल के सबसे निचले स्तर पर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 12, 2023, 08:09 PM IST

Retail inflation rate

Retail Inflation: NSO के मुताबिक, यह लगातार दूसरे महीना है जब महंगाई दर आरबीआई (RBI) की ओर से तय 2 से 6 फीसदी के दायरे के अंदर रही है.

डीएनए हिंदी: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. देश में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) पिछले एक साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) की ओर से गुरुवार को जारी आकंड़ों के अनुसार, दिसंबर में खुदरा महंगाई दर गिरकर 5.72 फीसदी पहुंच गई है, जो नवंबर 2022 में 5.88 फीसदी थी. हालांकि, साल 2021 के मुकाबले यह थोड़ी ज्यादा है. दिसंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी थी.

NSO के मुताबिक, यह लगातार तीसरा महीना है जब खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई है. इतना ही नहीं, यह लगातार दूसरे महीना है जब महंगाई दर आरबीआई (RBI) की ओर से तय 2 से 6 फीसदी के दायरे के अंदर रही है. महंगाई में गिरावट के मुख्य कारण दिसंबर में खाद्य पदार्थों की कीमतों में आई कमी आई है. शहरी इलाकों में CPI में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. जहां दिसंबर में महंगाई दर घटकर 5.39 फीसदी हो गई है, जबकि इससे पहले नवंबर में 5.68 फीसदी थी.

ये भी पढ़ें- Video: विशाखापट्टनम में वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुआ पथराव, खिड़की का शीशा टूटा

ग्रामीण इलाकों में भी CPI में गिरावट
ग्रामीण इलाकों में सीपीआई (Consumer Price Index) नवंबर में 6.09 फीसदी थी, जो दिसंबर में घटकर 6.09 फीसदी पर आ गई है. एनएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 4.19 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले महीने नवंबर में 4.67 प्रतिशत थी. खुदरा महंगाई जनवरी, 2022 से लगातार रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर 6 प्रतिशत से ऊपर रहने के बाद नवंबर में घटकर 5.88 प्रतिशत और दिसंबर में 5.72 प्रतिशत रह गई.

ये भी पढ़ें- दो बार हाथ पकड़ा, सेक्स को पूछा', भारतीय महिला का पाकिस्तानी दूतावास में यौन उत्पीड़न  

महंगाई दर में लगातार हो रही गिरावट के बाद उम्मीद जगी है कि आरबीआई अब ब्याज दरों में कटौती पर विचार करेगा. वहीं, सरकार घरेलू सामान के दाम कर आम आदमी को राहत देगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Retail Inflation Retail Inflation Rate retail inflation november 2022 Retail Inflation December 2022