Indian Railway: रेलवे की इस सुविधा से ट्रेन में आराम से सो सकेंगे यात्री, नहीं रहेगा स्टेशन छूटने का डर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 05, 2022, 10:09 PM IST

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 'डेस्टीनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म' सर्विस शुरू की है. इसके तहत यात्री मोबाइल के जरिए डेस्टिनेशन अलर्ट लगा सकते हैं.

डीएनए हिंदी: भारत में यातायात का बड़ा हिस्सा भारतीय रेलवे (Indian Railway) पर निर्भर है. देश में लाखों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे भी अपने यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए समय के हिसाब से नए-नए बदलाव करता रहता है. जिसमें ऑनलाइन टिकट बुकिंग, ई-केटरिंग बुक,  24x7 टोल-फ्री कस्टमर सर्विस जैसी सुविधाएं शामिल हैं. रेलवे ने अब यात्रियों के ट्रेवल को और आरामदायक बनाने के लिए अब एक नई सुविधा शुरू की है.

दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 'डेस्टीनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म' नाम की खास सर्विस शुरू की है. इस सर्विस से उन यात्रियों को फायदा मिलेगा जो कई बार ट्रेन में सफर करते समय सो जाते हैं और उनका स्टेशन छूट जाता है. रेलवे ने इस परेशान से निजात दिलाने के लिए इस सर्विस को शुरू किया है. यह सुविधा रात के वक्त उपलब्ध होगी. इस सर्विस के तहत यात्री को उसके निर्धारित स्टेशन से 20 मिनट पहले एक एसएमएस और रिमाइंडर कॉल आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- Uttarakhand: उत्तरकाशी में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 15 लोगों की मौत, कई घायल

इस सुविधा का यात्री कैसे उठाएं लाभ
रेलवे की इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए यात्री को अपने मोबाइल से 139 नंबर पर कॉल करनी होगी. यहां यात्री अलर्ट सुविधा मांग सकते हैं.ऐसा करने से यात्री के पास स्टेशन आने से 20 मिनट पहले फोन पर अलर्ट आ जाएगा. इस बात का खास ध्यान रखें कि यह सुविधा केवल लंबी यात्रा की ट्रेन में ही उपलब्ध है और रात 10 बजे से सुबह 7 तक के लिए ही होगी.

पढ़ें- Adani Group उत्तर प्रदेश में करेगा 70 हजार करोड़ का निवेश, जानें इससे कितने बदलेंगे हालात?

डेस्टिनेशन कैसे करें सेट?

SMS से भी कर सकते हैं अलर्ट सेट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

indian Railway rail ticket IRCTC IRCTC latest updates