Indian Railway ने यात्रियों के लिए शुरू की यह सुविधा, अब आसानी से कहीं भी कर सकेंगे यात्रा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 01, 2022, 04:34 PM IST

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए जनरल टिकट पर यात्रा करने की सुविधा से आज से शुरू कर दी है.

डीएनए हिंदी: होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे मंत्रालय (Railway Ministry) ने यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. कोरोना के मामले में कमी आने के बाद रेलवे ने घोषणा कर दी है कि अब ट्रेनों में जल्द ही अनरिजर्व्ड कोच लगने शुरू हो जायेंगे. अब यात्री जनरल टिकट लेकर भी यात्रा कर सकेंगे.

ट्रेनों में लगेंगे अनरिजर्व्ड कोच

रेलवे मंत्रालय की तरफ से आदेश में बताया गया है कि जिस तरह कोरोना महामारी से पहले ट्रेनों में अनरिजर्व्ड कोच (Unreserved coach) लगाए जाते थे ठीक उसी तरह अब फिर से अनरिजर्व्ड कोच लगाए जायेंगे. यानी अब अगर आप बिना रिजर्वेशन के यात्रा कर रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है. अब आप जनरल कोच में भी यात्रा कर सकेंगे.

जनरल टिकट से यात्रा

रेलवे ने यात्रियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. इस परिवर्तन के बाद यात्रियों को जनरल टिकट लेने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. मालूम हो कि कोरोना महामारी (Corona) की वजह से बीच में अनरिजर्व्ड कोच हटा दिए गए थे.

पुरानी व्यवस्था होगी बहाल

कोविड महामारी आने के बाद सरकार ने जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाबंदियां लगा दी थीं. अब इस व्यवस्था के दुबारा शुरू होने पर सेकंड क्लास के डिब्बों में यात्रा करने के लिए स्टेशन पर पहुंचने के बाद पहले की तरह जनरल टिकट (general ticket) ले सकेंगे. इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद अब ट्रेनों में पहले के मुकाबले ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे.

रद्द ट्रेनें फिर से होंगी शुरू

रेलवे के एक और फैसले से यात्रियों को बड़ी राहत मिल रही है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और झारखंड (Jharkhand) समेत कई राज्यों के यात्रियों को मदद मिलेगी. बता दें रेलवे ने रद्द हुई ट्रेनों को 1 मार्च से शुरू करने का फैसला किया है. इन ट्रेनों को रेलवे ठंड के कहर को देखते हुए रद्द कर दिया था.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  Microsoft के CEO के बेटे का हुआ निधन, cerebral palsy से थे पीड़ित

indian Railway भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए सुविधा