Indian Railways: कभी भी टिकट करवाएं कैंसल, मिलेगा रिफंड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 23, 2022, 08:52 PM IST

अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो अब चार्ट बनने के बाद भी टिकट कैंसल कर के रिफंड ले सकते हैं.

डीएनए हिंदी: अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. कोरोना महामारी के बाद फिर से ट्रेन सुचारू रूप से चलने लगी हैं. हालांकि कभी कभी इतनी बड़ी इमरजेंसी आ जाती है कि हमें चार्ट प्रिपेयर होने के बावजूद भी   ट्रेन टिकट रद्द करवाना पड़ता है लेकिन इसके एवज में हमें किसी भी तरह का कैंसिलेशन रिफंड का लाभ नहीं मिलता है. हाल ही में भारतीय रेलवे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी वजह से चार्ट तैयार होने के बाद आप ट्रेन की टिकट कैंसल करवाते हैं तो भी आप रिफंड का दावा कर सकते हैं.

आईआरसीटीसी ने दी जानकारी
 
हाल ही में आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में बताया गया कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) बिना यात्रा किए या पार्शियल तौर पर यात्रा किए गए टिकटों को भी रद्द करवा के रिफंड पा सकते हैं. इसका लाभ उठाने के लिए आपको रेलवे के नियमों के मुताबिक टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट (TDR) को जमा करना होगा.

ऑनलाइन TDR फाइल करने का तरीका
 


हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
महंगाई की मार: Petrol-Diesel के दाम में होगी 17 रुपये की बढ़ोतरी!

railway train indian Railway भारतीय रेलवे