डीएनए हिंदी: देश में ईंधन की कीमतें बढ़ने के कारण महंगाई लगातार महंगाई बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) और घरेलू गैस (LPG Gas Price) के दामों ने आम-आदमी की कमर तोड़ दी है. ऐसे में सबसे अधिक आश्चर्य लोगों को इस बात पर होगा कि इस समय भारत में दुनिया की सबसे महंगी LPG गैस बिक रही है जो कि एक प्राथमिक जरूरतों में है. इसके अलावा एक खास बात यह भी है कि पेट्रोल की कीमते के मामले में भारत तीसरे और डीजल के मामले में 8 नंबर पर है.
भारतीय नागरिकों को करना पड़ रहा ज्यादा खर्च
दरअसल, भारतीय करेंसी रुपये की पर्चेजिंग पॉवर के हिसाब से देखें तो भारत में प्रति किलोग्राम LPG का मूल्य सबसे ज्यादा है. पर्चेजिंग पॉवर के हिसाब से एलपीजी 3.5 डॉलर प्रति किलोग्राम के भाव है. इस हिसाब से लोगों की प्रतिदिन की आय का लगभग 15.6 फीसदी हिस्सा एलपीजी गैस पर हो रहा है. गौरतलब है कि आम आदमी की कमाई का इतना बड़ा हिस्सा और किसी भी देश में एलपीजी सिलेंडर पर नहीं खर्च हो रहा है.
भारत से आगे हैं नेपाल और पाकिस्तान
वहीं यदि पेट्रोल की बात करें तो भारत में 1 लीटर पेट्रोल का भाव करीब $1.5 होता है. अमेरिका में 1.5 डॉलर की कीमत में बहुत कम सामान खरीदा जा सकता है क्योंकि वहां लोगों की औसत आमदनी बहुत अधिक है. भारत में 120 रुपये में काफी सामान खरीदा जा सकता है. प्रति व्यक्ति की रोजाना आय का करीब 23.5 फीसदी हिस्सा प्रति लीटर पेट्रोल खरीदने पर खर्च हो रहा है.
आपको बता दें कि भारत से आगे उसके दोनों पड़ोसी देश हैं. नेपाल में पेट्रोल पर रोजाना कमाई का 38.2 फीसदी हिस्सा खर्च करना पड़ रहा जबकि पाकिस्तान में 23.8 फीसदी हिस्सा पेट्रोल की खरीद पर खर्च हो रहा है. ऐसे में यदि यह कहा जाए कि भारत पेट्रोल की बिक्री के मामले में पिछड़े देशों की श्रेणी में है तो यह कथन शायद गलत नहीं होगा. इसके अलावा एलपीजी के हिसाब से भारत के बाद तुर्की, फिजी, मेलडोवा और फिर यूक्रेन के लोग गैस सिलेंडर पर ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं. स्पष्ट हैं कि एलपीजी और पेट्रोल-डीजल से जुड़े ये आंकड़े किसी भी कीमत पर यह नहीं दर्शातें हैं कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था है.
Chaitra Navratri 2022: आठवें दिन होती है माता महागौरी की पूजा, पढ़ें विधि और व्रत कथा
देश में बढ़ रही है महंगाई
आपको बता दें कि देश में पांच राज्यों के चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल से लेकर एलपीजी गैस के दामों से लेकर पेट्रोल-डीजल पीएनजी सीएनजी सभी प्रकार के दामों में भारी बढ़ोतरी हो रही हैं. इसके अलावा खाद्यान से लेकर लॉजिस्टिक्स की कीमतों में भी अब धीरें-धीरे बढ़ोतरी हो रही है जो कि भारत में महंगाई को एक नए स्तर पर पहुंचा सकती है.
Imran Khan ने की पाकिस्तानियों को भड़काने की कोशिश! भारत की शान में पढ़े कसीदे
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.