डीएनए हिंदी: आर्थिक मंदी (Economic Recession) की वजह से दुनियाभर में कंपनियां में छंटनी कर रही हैं. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन जैसी बड़ी टेक कंपनियों के बाद अब भारत की दिग्गज IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने भी छंटनी की है. इंफोसिस ने अपने 600 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने फ्रेशर्स के लिए एक इंटरनेल फ्रेशर एसेसमेंट (FA) रखा था, जिसे पास न करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2022 में कंपनी में ज्वाइन किए एक फ्रेशर ने बताया, 'मैंने पिछले साल अगस्त में इंफोसिस में काम करना शुरू किया था और मुझे SAP ABAP स्ट्रीम के लिए ट्रेनिंग दी गई थी. मेरी टीम के 150 लोगों ने फ्रेशर एसेसमेंट का एग्जाम दिया था, जिसमें से 60 लोग पास हुए थे. बाकी हम सभी को 2 हफ्ते के लिए टर्मिनेट कर दिया गया था. पिछले बैच (जुलाई 2022 में ऑनबोर्ड किए गए फ्रेशर्स) के 150 फ्रेशर्स में से परीक्षा में फेल होने के बाद लगभग 85 फ्रेशर्स को टर्मिनेट किया गया था.'
ये भी पढ़ें- हाउसिंग लोन सेविंग है या नहीं? चिदंबरम ने वित्त सचिव की लगा दी क्लास, आसान भाषा में समझाया पूरा फंडा
600 कर्मचारियों की छुट्टी
सूत्रों के अनुसार, इंफोसिस (Infosys) ने इंटरनल परीक्षा में फेल होने वाले अब तक 600 से अधिक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. दो हफ्ते पहले FA में फेल होने वाले 208 फ्रेशर्स को निकाल दिया गया था. पिछले कुछ महीनों को मिलाकर 600 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- Adani Group के मामले में एक्शन में SEBI, कहा- बाजार से नहीं होने देंगे खिलवाड़, कार्रवाई पर कही ये बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.