Infosys Q4 Results: फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के नतीजे की घोषणा, मुनाफा घटकर 5,686 करोड़ रुपये हुआ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 13, 2022, 09:45 PM IST

Infosys

इंफोसिस ने अपने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

डीएनए हिंदी: देश की सबसे बड़ी IT कम्पनीज में से एक इंफोसिस (Infosys) ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है. वहीं तीसरी तिमाही के नतीजों के मुताबिक कंपनी का प्रॉफिट 5,809 करोड़ रुपये से कम होकर 5,686 करोड़ रुपये पर आ गया है. इस अवधि में कंपनी की इनकम तीसरी तिमाही के 31,867 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,276 करोड़ रुपये हो गई है. तीसरी तिमाही में इंफोसिस के EBT पर अगर नजर डालें तो यह 7,484 करोड़ रुपये से घटकर 6,956 करोड़ रुपये पर आ गया है जबकि तिमाही आधार पर कंपनी का EBIT मार्जिन 23.5 प्रतिशत से घटकर 21.5 प्रतिशत के स्तर पर रहा है. 


चौथी तिमाही के नतीजे 

चौथी तिमाही में इंफोसिस कंपनी की डॉलर इनकम तीसरी तिमाही के 425 करोड़ डॉलर से उछलकर 428 करोड़ डॉलर पहुंच गई है. वहीं इस अवधि में नौकरी छोड़कर जाने वालों की संख्या पिछली तिमाही के 25.5 प्रतिशत से बढ़कर 27.7 प्रतिशत पर आ गई है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
1 Rupees का सिक्का लेने से अगर दुकानदार करे मना, तो अपनाएं यह ट्रिक

Infosys company result Infosys Q4 Results