डीएनए हिंदी: रुपये से रुपये कमाना एक कला है. इसके लिए स्मार्ट इन्वेस्टमेंट प्लानिंग का होना बेहद जरूरी है. अब स्मार्ट इन्वेस्टमेंट प्लानिंग क्या है इसमें लोग उलझ जाते हैं. निवेश की हमेशा सुरक्षित और लंबी अवधि के लिए होना चाहिए. साथ ही यह भी पता करना बेहद जरूरी है कि कौन से निवेश स्कीम में कितना मुनाफा मिलेगा. जितनी कम उम्र में आप निवेश करेंगे आपको उतना ज्यादा रिटर्न मिलेगा. लेकिन अगर आप निवेश के 15X15X15 के फॉर्मूले को अपनाएंगे तो आप करोड़पति भी बन सकते हैं. इस फॉर्मूले के पीछे पॉवर ऑफ कम्पाउंडिंग काम करता है. इस फॉर्मूले के तहत इन्वेस्टमेंट लंबे वक्त के लिए होना चाहिए.
क्या होता है पावर ऑफ कम्पाउंडिंग
ओरिजिनल इन्वेस्टमेंट पर ब्याज
दोनों रकम पर दुबारा ब्याज का मुनाफा
इन्वेस्टमेंट+इंटरेस्ट+इंटरेस्ट+इंटरेस्ट= कम्पाउंडिंग
15x15x15 का फॉर्मूला
उदाहरण के तौर पर मान लीजिये आपने 15 साल के लिए 15 हजार रुपये प्रति महीने का निवेश (Monthly Investment) किया. इस निवेश पर आपको 15 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. आपने इस दौरान कुल 27 लाख रुपये का निवेश किया. इसके अलावा कम्पाउंडिंग के जरिए 73 लाख रुपये की ब्याज से कमाई हुई. यानी 15 साल बाद आपको 1 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलेगा.
10 साल के लिए इन्वेस्टमेंट
- मंथली SIP: 10 हजार रुपये
- अनुमानित रिटर्न: 12 प्रतिशत सालाना
- निवेश की अवधि: 10 साल
- आपका कुल निवेश: 12 लाख रुपये
- SIP की कुल वैल्यू: 23 लाख रुपये
- फायदा: 11 लाख रुपये
15 साल का निवेश
- मंथली SIP: 10 हजार रुपये
- अनुमानित रिटर्न: 12 प्रतिशत सालाना
- निवेश की अवधि: 15 साल
- आपका कुल निवेश: 18 लाख रुपये
- SIP की कुल वैल्यू: 49.96 लाख रुपये
- फायदा: 31.96 लाख रुपये
20 साल के लिए निवेश
- मंथली SIP: 10 हजार रुपये
- अनुमानित रिटर्न: 12 प्रतिशत सालाना
- निवेश की अवधि: 20 साल
- आपका कुल निवेश: 24 लाख रुपये
- SIP की कुल वैल्यू: 98.93 लाख रुपये
- फायदा: 74.93 लाख रुपये
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Honda City Hybrid कार की बुकिंग हुई शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी