Investment Tips: गोल्ड और रियल एस्टेट में किसे चुनें, किसमें मिलेगा बढ़िया मुनाफा?

| Updated: Apr 01, 2022, 10:50 AM IST

अगर आप निवेश करने का सोच रहे हैं तो यहां हम आपको ऐसे ही दो शानदार विकल्प बता रहे हैं जिनमें निवेश करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: निवेश में रुचि रखने वालों के लिए इन्वेस्टमेंट के कई विकल्प होते हैं. निवेश के सही विकल्प को चुनकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. हालांकि निवेश करने से पहले आपको ये ध्यान रखना जरूरी है कि जिसमें आप निवेश करने जा रहे उसमें कितना घाटा, निवेश का मकसद और कितने समय में आपको मुनाफा हो सकता है. अगर आप लंबे समय के लिए चिंतामुक्त निवेश करना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे ही निवेश के विकल्प बता रहे हैं जिनमें आप निवेश करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Gold में निवेश

निवेशकों के लिए सोना (Gold) निवेश का सबसे लोकप्रिय विकल्प है. यह निवेश के दूसरे विकल्पों से कई सारे मामलों में अलग है. भारत की बात करें तो यहां कि आम जनता के लिए सोने का सेंटिमेंट बहुत अहमियत रखता है. सोना सबसे सुरक्षित निवेश का जरिया है. सोने का इस्तेमाल शादी से लेकर छोटे-मोटे कार्यक्रमों में अपने करीबियों को गिफ्ट देने के तौर पर किया जाता है. इसमें निवेश के लिए कोई शर्त नहीं है. अपनी सुविधा के मुताबिक आप स्मॉल अमाउंट से लेकर बड़े अमाउंट में गोल्ड की खरीदारी कर सकते हैं. 

रियल एस्टेट के मुकाबले Gold ज्यादा लिक्विड है

सोना रियल एस्टेट (Real Estate) के मुकाबले बहुत लिक्विड है यानी जरुरत पड़ने पर आप इसे कभी भी बेचकर पैसे ले सकते हैं. सोने की बढ़ती कीमत और निवेशकों का इसकी तरफ बढ़ते रुझान को देखते हुए अब तो कई बैंक भी सोने पर लोन देने लगी हैं. आप जरुरत पड़ने पर सोने को बैंक में गिरवी रखकर पैसे ले सकते हैं और बाद में पैसा चुकाने के बाद वापस ले जा सकते हैं. हालांकि लोन की अवधी के दौरान आपको सोने के लिए इंटरेस्ट चुकाना होगा.

प्रॉपर्टी में निवेश

रियल एस्टेट निवेशकों का हमेशा से पसंदीदा निवेश का माध्यम रहा है. अगर आप सोच समझकर सही प्रॉपर्टी (Property) में निवेश करते हैं तो यह आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है. हालांकि प्रॉपर्टी से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए जरूरी है कि सही लोकेशन का चुनाव करें. सोने के मुकाबले यह आपको बेहतर रिटर्न दे सकता है क्योंकि इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव नहीं होता. वहीं आप चाहे तो अपनी प्रॉपर्टी को किराये पर देकर भी हर महीने पैसे कमा सकते हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Small Saving Schemes के इंटरेस्ट रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए कितना मिलेगा मुनाफा