Elon Musk के एक्विजिशन प्लान के बीच Jack Dorsey ने दिया ट्विटर बोर्ड से इस्तीफा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 26, 2022, 02:13 PM IST

जैक डोर्सी ने नवंबर 2021 में ट्विटर के सीईओ के रूप में इस्तीफा दिया था, उन्होंने कंपनी छोड़ने के सटीक कारण का खुलासा नहीं किया था.

डीएनए हिंदी: ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने ट्विटर बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. डोर्सी को पहले ट्विटर के सीईओ के रूप में फिर से शामिल होने की अफवाह थी, लेकिन उन्होंने यह खुलासा करते हुए अटकलों पर विराम लगा दिया कि वह फिर कभी ट्विटर के सीईओ के रूप में नहीं लौटेंगे. डोर्सी और एलन मस्क (Elon Musk) के रिश्ते किसी से छिपे नहीं है, जो जल्द ही ट्विटर को टेकओवर कर सकते हैं. हालांकि, 44 अरब डॉलर की इस डील को कुछ कारणों की वजह से होल्ड पर रख दिया गया है. डोर्सी के ट्विटर बोर्ड से बाहर होने के पीछे का कारण चौंकाने वाला नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि डोर्सी को सीईओ के रूप में पद छोडऩे के दिन से बोर्ड छोडऩा तय था. जब वह चले गए, तो कंपनी ने एक घोषणा की थी कि वह ट्विटर बोर्ड का हिस्सा बने रहेंगे जब तक कि उनका कार्यकाल 2022 की शेयरधारकों की बैठक में समाप्त नहीं हो जाता.

अभी क्या कर रहे हैं जैक डोर्सी 
डोर्सी वर्तमान में वित्तीय भुगतान प्लेटफॉर्म ब्लॉक का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसे पहले स्क्वायर के नाम से जाना जाता था. डोर्सी ने मस्क के अधिग्रहण के बाद ट्विटर के सीईओ के रूप में लौटने की खबरों को खारिज कर दिया था. उन्होंने वास्तव में दोहराया कि कोई भी ट्विटर का सीईओ नहीं होना चाहिए. डोर्सी ने नवंबर 2021 में ट्विटर के सीईओ के रूप में इस्तीफा दिया था. हालांकि उन्होंने कंपनी छोडऩे के सटीक कारण का खुलासा नहीं किया था, लेकिन ऐसा माना जाता है कि ट्विटर बोर्ड 2020 में रिप्लेस करने की कोशिश कर रहा है, जिसमें नवाचार की कमी और विभाजित ध्यान का हवाला दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- क्रिप्टोकरेंसी में Twitter के पूर्व CEO करने जा रहे है एंट्री, होगा बड़ा बदलाव

अपने एग्जि​ट ई-मेल क्या कहा था 
डोरसी ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल में अपने इस्तीफे के बारे में कहा था "हमारी कंपनी में को—फाउंडर से लेकर सीईओ से लेकर अध्यक्ष से लेकर कार्यकारी अध्यक्ष से लेकर अंतरिम सीईओ से लेकर सीईओ तक, लगभग 16 वर्षों तक भूमिका निभाने के बाद, मैंने तय किया कि आखिरकार मेरे जाने का समय आ गया है. मैंने ट्विटर छोडऩे का फैसला किया है क्योंकि मुझे विश्वास है कि कंपनी अपने फाउंडर्स से आगे बढऩे के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:- Elon Musk से लेकर Anand Mahindra तक... इंटरनेट पर बिक रहा 40 करोड़ यूजर्स का डेटा!

पराग अग्रावाल हैं ट्विटर के सीईओ 
डोर्सी के बाहर निकलने के बाद, ट्विटर सीटीओ पराग अग्रवाल को कंपनी के सीईओ के रूप में प्रमोट किया गया था. आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र अग्रवाल 11 साल पहले एटीएंडटी, याहू और माइक्रोसॉफ्ट में संक्षिप्त रूप से काम करने के बाद ट्विटर से जुड़े थे. 2017 में, वह ट्विटर के सीटीओ बने. डोर्सी ने कर्मचारियों को भेजे अपने एग्जिट ईमेल में अग्रवाल की जमकर तारीफ की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.